Mercury Transit 2022

बुध ग्रह देंगे 3 राशि वालों को मिलेगा बेहिसाब धनलाभ! Mercury Transit 2022

Mercury Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय- समय पर राशि बदलते हैं. इन ग्रह गोचर का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग असर होता है. 26 अक्‍टूबर को बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका शुभ-अशुभ असर भी सभी राशियों पर होगा. इनमें 3 राशि वाले ऐसे हैं जिन्‍हें बुध का राशि परिवर्तन खूब धन लाभ कराएगा. वे मानसिक तौर पर बहुत मजबूत महसूस करेंगे और बुद्धिमत्‍ता से सारे मामले आसानी से सुलझाएंगे.

Mercury Transit 2022

बुध गोचर देगा 3 राशि वालों को लाभ

Mercury Transit 2022
Mercury Transit 2022

कन्या राशि:
बुध ग्रह का गोचर कन्‍या राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों के अच्‍छे दिन शुरू हो सकते हैं. धन लाभ होगा. मीठा बोलकर लाभ पाएंगे. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. मुनाफा बढ़ सकता है. वकील, मार्केटिंग से जुड़े लोग, शिक्षक, लेखकों को यह समय बहुत लाभ देगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.

बुधादित्य राजयोग से इन लोगों को मिलेगा अपार पैसा Budhaditya Raj Yog

Mercury Transit 2022
Mercury Transit 2022

धनु राशि:
बुध का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों को धन लाभ कराएगा. आय बढ़ेगी. सैलरी में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है. व्‍यापार में लाभ होगा. मुनाफा बढ़ेगा. जिस तरक्‍की का इंतजार था, वो मिल सकती है. कामों में किस्‍मत का साथ मिलने से एक के बाद एक सफलताएं मिलेंगी. व्‍यापार से जुड़ी किसी नई योजना पर काम कर सकते हैं.

Mercury Transit 2022
Mercury Transit 2022

कुंभ राशि:
बुध गोचर कुंभ राशि वालों को शुभ फल देगा. करियर में बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरी करने वाले, व्‍यापार करने वाले दोनों को ही लाभ होगा. नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. इंक्रीमेंट हो सकता है. व्‍यापार बढ़ेगा. शेयर मार्केट, लॉटरी में निवेश से लाभ हो सकता है. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. पैतृक व्‍यापार से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल