Planet Transit

शुरू हुए इन 3 राशि वालों के अच्छे दिन, मिलेगी बैक-टू-बैक सफलता! Mercury Transit 2022

Mercury Transit 2022: बुध ग्रह गोचर (Mercury Transit 2022) करके अपनी ही राशि कन्‍या में प्रवेश कर गए हैं, वे 26 अक्‍टूबर 2022 तक (Mercury Transit 2022) कन्‍या राशि में ही रहेंगे. इससे 4 दिन पहले ही ग्रहों के राजा सूर्य ने राशि परिवर्तन (Mercury Transit 2022) करके स्‍वराशि सिंह में प्रवेश किया था. इसके अलावा न्‍याय के देवता शनि भी इस समय स्‍वराशि मकर में मौजूद हैं.

इस तरह 3 अहम ग्रहों का अपनी ही राशियों में होना एक दुर्लभ ग्रह स्थिति बना रहा है. ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य, बुध और शनि का एक साथ अपनी ही राशियों में होना विशेष है और इसका कुछ राशियों पर बेहद सकारात्‍मक असर पड़ेगा.

Mercury Transit 2022

Mercury Transit 2022
Mercury Transit 2022

बुध-सूर्य-शनि चमकाएंगे किस्‍मत
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए यह ग्रह स्थितियां बेहद शुभ हैं. उन्‍हें सूर्य के सिंह राशि में रहने के दौरान करियर और व्‍यापार में अच्‍छी सफलता मिलेगी. उनका पराक्रम और आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा. राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. पद-सम्‍मान मिलेगा. धन लाभ होगा. हालांकि सेहत नासाज रह सकती है.

व्यक्ति को कंगाल और कर्ज में डुबो देते हैं ये 3 ग्रह, गरीबी दूर करने के लिए करें ये काम Grah Effect On Money

मुफ्त या उधार में ली गईं ये चीजें बन जाती हैं कंगाली का कारण Astrology Tips

Mercury Transit 2022
Mercury Transit 2022

कर्क राशि: सूर्य, शनि और बुध की स्थिति कर्क राशि के जातकों को धन लाभ कराएगी. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ सकती है. कारोबारियों को लाभ होगा. प्रमोशन मिल सकता है. कोर्ट में फंसे मामले निपटेंगे. निवेश और बचत करने के लिए अच्‍छा समय है.

तुला राशि: सूर्य, बुध और शनि की मौजूदा स्थिति तुला राशि वालों के लिए शुभ फलदायी है. उन्‍हें हर काम में किस्‍मत का साथ मिलेगा. विदेश यात्रा की योजना बनेगी. जिन लोगों का काम विदेश से जुड़ा है, उन्‍हें लाभ होगा. नौकरी करने वाले जातकों को नई नौकरी का प्रस्‍ताव मिल सकता है. व्‍यापारियों की बड़ी डील फाइनल हो सकती है.

Mercury Transit 2022
Mercury Transit 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।