Mangal Planet Transit: ज्योतिष के मुताबिक ग्रह और नक्षत्र एक निश्चिक समय अंतराल पर गोचर करते रहते हैं। (Mangal Planet Transit) ग्रहों का यह गोचर किसी के लिए लकी रहता है तो किसी के लिए अनलकी। (Mangal Planet Transit) आपको बता दें कि मंगल ग्रह ने 27 जून को स्वराशि मेष राशि में गोचर कर लिया है। साथ ही यह यहां 10 अगस्त तक विराजमान रहेंगे। इसलिए मंगल के इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको यह गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सीं राशियां हैं…
Mangal Planet Transit
मिथुन राशि:
मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन करते ही आप लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है । क्योंकि मंगल देव ने आपकी राशि से 11वें स्थान में गोचर किया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसे आय और लाभ का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही व्यापार में विशेष धनलाभ हो सकता है।
वहीं इस समय आपका आर्थिक पक्ष पहले से भी ज्यादा मजबूत होगा। साथ ही इस दौरान आपकी कार्य करने की शैली में भी निखार आएगा , जिससे आपकी कार्यस्थल पर तारीफ हो सकती है। साथ ही आपको वरिष्ठजनों का सहयोग मिल सकता है। वहीं मंगल ग्रह आपके सप्तम स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथी का का पूरा साथ मिल सकता है। इस समय आप एक पन्ना धारण कर सकते हैं।
3 आसान उपाय करने से पैसों से भरी रहती है जेब और पर्स Astro Money Tips
कर्क राशि:
मंगल ग्रह के गोचर करते ही आपकी जिंदगी में अहस बदलाव हो सकता है क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में मंगल ग्रह ने दशम भाव में गोचर किया है, जिसे कार्यस्थल और नौकरी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। लेकिन आपको थोड़ा सोच- समझकर फैसला लेना चाहिए। साथ ही अगर आप जॉब में कार्यरत हैं, तो आपका प्रमोशन सकता है।
साथ ही नए व्यावसायिक संबंध बनने से आपको अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है। वहीं व्यापार के विस्तार के लिए यह समय पहले से अनुकूल है। इस समय आपको प्रापर्टी और वाहन के लेन- देन में भी अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको कारोबार में कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है। आप लोग एक मोती धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी रत्न साबित हो सकता है।
इन राशि की लड़कियों से हर कोई हो जाता है प्रभावित Lucky Girl
सिंह राशि:
ज्योतिष के अनुसार मंगल देव का राशि परिवर्तन आप लोगों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से मंगल ग्रह ने नवम भाव में गोचर किया है। जिसे भाग्य और विदेश स्थान कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको हर काम में भाग्य का पूरा साथ मिलता दिख रहा है। साथ ही बहुत दिनों से अटके हुए काम भी बनेंगे। वहीं जो लोग सरकारी टेंडर से संबंधित कार्य करते हैं उनके लिए समय बेहतर है।
क्या आपको भी आता है बेहद गुस्सा, ऐसे कंट्रोल Anger Control Tips
वहीं इस समय आप व्यापार के सिलसिले से यात्रा कर सकते हैं। जिसका आपको भविष्य में आपको अच्छा लाभ हो सकता है।वहीं प्रतियोगी विद्यार्थियों को इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलता दिख रहा है। मतलब वो किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं या फिर वो किसी उच्च संस्थान में एडमिशन लेने में सफल हो सकते हैं। हालांकि यहां पर यह देखना जरूरी है कि आपकी जन्मकुंडली में सूर्य के मंगल ग्रह के साथ कैसे संबंध हैं।