Mahapurush RajYog : ज्योतिष के मुताबिक जब भी शनि ग्रह (Mahapurush RajYog ) राशि गोचर करते हैं तो इसका असर सभी राशियों पर पड़का है। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को आयुप्रदाता माना जाता है। (Mahapurush RajYog ) मतलब वो व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल देते हैं। आपको बता दें कि शनि देव ने 12 जुलाई को वक्री अवस्था में मकर राशि में गोचर कर लिया है। जिससे 3 राशियों की गोचर कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण हो रहा है।
Mahapurush RajYog
मेष राशि:
पंचमहापुरुष बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि आप लोगों की गोचर कुंडली में रूचक और शश नाम का राजयोग का निर्माण हुआ है। आप लोगों को इस समय आकस्मिक धनलाभ के योग बने हुए हैं। साथ ही इस दौरान कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
इस समय आपको राजसत्ता की भी प्राप्ति के भी योग बने हुए हैं। साथ ही आपकी राशि से शुक्र और गुरु ग्रह स्वराशि में विराजमान हैं। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। साथ ही भाग्य का भी इस समय आपको पूरा साथ मिलेगा। राजनीति में भी सफलता मिल सकती है। आप लोग एक फिराजा धारण कर सकते हैं।
3 आसान उपाय करने से पैसों से भरी रहती है जेब और पर्स Astro Money Tips
मिथुन राशि:
पंचमहापुरुष राजयोग बनने से आप लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में भद्र और हंस नाम का राजयोग का निर्माण हो रहा है। जिससे आपको कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। राजनीति में भी आपको अच्छी सफलता हाथ लग सकती है।
इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। या फिर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपकी पदोन्नती हो सकती है। अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं आप लोग इस दौरान एक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी रत्न साबित हो सकता है।
इन राशि की लड़कियों से हर कोई हो जाता है प्रभावित Lucky Girl
कन्या राशि:
आप लोगों को पंचमहापुरुष राजयोग बनने से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आपकी गोचर कुंडली में हंस और भद्र नाम का राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसलिए आप लोगों को इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। वहीं जो सरकारी जरूरी काम रुके हुए थे वो इस दौरान बन सकते हैं।
वहीं जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो इस समय किसी परीक्षा में सक्सेस हो सकते हैं। या किसी संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं। इस समय आप कारोबार के सिलसिले से छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। आप लोग एक नीली रत्न या पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
[ca-horoscope]
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।