Maha Rajyog : 13 जुलाई को धन और वैभव के दाता शुक्र देव ने मिथुन राशि ( Maha Rajyog) में प्रवेश कर लिया है। जहां पहले से ही बुध देव ( Maha Rajyog) विराजमान हैं। इन दोनों की युति से महा राजयोग ( Maha Rajyog) का निर्माण हो रहा है। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ रहा है। लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं, जिनकी गोचर कुंडली में बैहद शुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है। जिससे इस दौरान उनको धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…
Maha Rajyog in Astrology
मिथुन राशि:
आपकी राशि से 2 राजयोगों का निर्माण हो रहा है। आपकी गोचर कुंडली में बुध स्वराशि में विराजमान हैं। जिससे भद्र नाम के राजयोग का निर्माण हो रहा है। साथ ही शुक्र ग्रह भी साथ बैठने से केंद्र त्रिकोण राजयोग का भी बन रहा है। साथ ही दशम भाव में गुरु स्थित हैं, जिससे हंस नाम का राजयोग बन रहा है। इस समय आप लोगों को व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। भाग्य का भी इस समय आपको साथ मिलेगा। साथ ही इस समय नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है या फिर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है।
इन राशियों पर शुरू हुई है शनि की साढ़े साती, जानें अपने बारे में? Shani Gochar
सावन के शनिवार भी हैं खास, इन उपायों से शांत होगे शनिदेव Sawan 2022
कन्या राशि:
आपकी गोचर कुंडली में बुध ग्रह भद्र नाम का राजयोग बना रहा है। जिससे आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही बधादित्य राजयोग भी बना हुआ है। इसलिए इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। राजनीति में सफलता मिल सकती है। साथ ही भाग्येश, कर्मेश, धनेश साथ में बैठे हुए हैं। इसलिए इस समय व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। आप लोगों को नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। आप लोग इस दौरान पुखराज और हीरा धारण कर सकते हैं।
धनु राशि:
आपकी गोचर कुंडली में गुरु बृहस्पति हंस नाम का राजयोग बनाकर बैठा हुआ है। इसलिए इस समय आप व्यापार में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल कर सकते हैं। साथ ही अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपका कर्म और विवाह का स्वामी बुध- शुक्र की युति के अंदर है।
मकर राशि:
आप लोगों की राशि से रूचक और शश नाम का राजयोग बन रहा है। इसलिए इस समय जो कार्य करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। साथ ही आप लोगों को नई नौकरी का प्रपोजल आ सकता है। आप लोगों की पदोन्नति हो सकती है। किस्मत का भी इस समय पूरा साथ मिलेगा। अटके हुए काम बनेंगे।
सावन में तुलसी के साथ लगायें ये पौधे, होगी पैसों की बारिश! Sawan Month 2022
सावन में दूर होते हैं सभी दुख, परंतु ये गलती पड़ेगी भारी! Sawan Puja Niyam
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।