Lunar eclipse 2022

इन लोगों की खुशियों पर ‘ग्रहण’ लगाएगा चंद्र ग्रहण! जानें सभी राशियों पर असर Lunar eclipse 2022

Lunar eclipse 2022: Chandra Grahan 2022 Kab Hai: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse 2022) का नकारात्‍मक असर न केवल लोगों के जीवन बल्कि पूरी धरती पर पड़ता है. (Lunar eclipse 2022)  8 नवंबर को लग रहा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 25 अक्‍टूबर को लगे सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद लग रहा है. सूर्य ग्रहण कार्तिक मास की अमावस्‍या पर लगा था और चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse 2022) कार्तिक मास की पूर्णिमा पर लग रहा है. इस तरह 15 दिन में एक ही पक्ष के अंदर 2 ग्रहण लगना बहुत अशुभ है. आइए जानते हैं देव दीपावली पर लग रहे इस चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर कैसा असर पड़ेगा.

Lunar eclipse 2022

Lunar eclipse 2022
Lunar eclipse 2022

मेष राशि : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों को नकारात्मक फल देगा. उन्‍हें धन हानि हो सकती है. साथ ही सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है.

वृषभ राशि : चंद्र ग्रहण का असर मिला-जुला रहेगा. धन लाभ होगा. लेकिन प्रतियोगिता में असफलता मिल सकती है. सेहत बेहतर होगी.

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण अच्‍छा है. उन्‍हें धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा भी मिलेगा. नई नौकरी-प्रमोशन मिलने के योग हैं.

कर्क राशि : कर्क राशि का आखिरी चंद्र ग्रहण परेशानियां देगा. करियर में समस्‍याएं हो सकती हैं. सेहत संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं.

सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण रिश्‍तों के लिहाज से अच्‍छा रहेगा. वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध मजबूत होंगे. शादी पक्‍की हो सकती है.

इन लोगों को एक महीने तक परेशान कर सकता है सूर्य ग्रहण Solar Eclipse

Lunar eclipse 2022
Lunar eclipse 2022

कन्या राशि : कन्‍या राशि वालों को चंद्र ग्रहण मिले-जुले असर देगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. परिवार में झगड़ा-तनाव हो सकता है. भूमि-संपत्ति ले सकते हैं.

तुला राशि : तुला राशि वालों को चंद्र ग्रहण आर्थिक हानि करवा सकता है. सोच-समझकर पैसा खर्च करें. वरना नुकसान हो सकता है. बजट बिगड़ सकता है.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों को आखिरी चंद्र ग्रहण अच्‍छा रहेगा. संतान सुख मिलेगा. कोई अच्‍छी खबर मिल सकता है.

धनु राशि : चंद्र ग्रहण के कारण धनु राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. करियर-व्‍यापार में कोई मुश्किल हो सकती है. हालांकि धैर्य से मामले सुधर सकें.

मकर राशि : मकर राशि वालों को चंद्र ग्रहण मान-सम्मान दिलाएगा. नई गाड़ी खरीद सकते हैं. ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

Lunar eclipse 2022
Lunar eclipse 2022

कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण अच्‍छा फल देता है. सम्‍मान बढ़ेगा. ऑफिस में कोई नई जिम्‍मेदारी मिल सकती है. परिवार के साथ संबंध अच्‍छी रहेंगी. पार्टनर मिल सकती है.

मीन राशि : मीन राशि वालों को चंद्र ग्रहण सेहत पर नकारात्‍मक असर डालेगा. धन हानि हो सकती है. सोच-समझकर खर्च करें.

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।