Kark Sankranti 2022

इन लोगों को मिलेगा छप्‍परफाड़ पैसा, बदलेगी किस्‍मत! Kark Sankranti 2022

Kark Sankranti 2022 Effect: सूर्य देव (Kark Sankranti 2022) 16 जुलाई 2022 की रात 10:56 बजे मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में (Kark Sankranti 2022) प्रवेश कर चुके हैं। सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश कर्क संक्रांति कहलाता है. (Kark Sankranti 2022) सूर्य देव, चंद्रमा की राशि कर्क में 17 अगस्‍त तक रहेंगे. इसका असर सभी 12 राशि वालों पर होगा. कुछ राशि वालों को सूर्य गोचर छप्‍पर फाड़ पैसा देगा तो कुछ को नुकसान झेलना पड़ेगा. आइए जानते हैं सूर्य गोचर का सभी राशियों पर असर.

Kark Sankranti 2022

Kark Sankranti 2022
Kark Sankranti 2022

मेष राशि- कई तरह की अप्रत्‍याशित घटनाएं होंगी. कलह-विवाद हो सकते हैं. बुरी खबर मिल सकती है. संपत्ति के मामले निपटेंगे. गाड़ी खरीदने के योग हैं.

वृषभ राशि- साहस-पराक्रम बढ़ेगा. सही निर्णय लेंगे. सम्‍मान, पद बढ़ेगा. घर में खुशियां रहेंगी. विदेश से लाभ होगा. धन लाभ होगा.

मिथुन राशि- धन लाभ होगा. आंख संबंधी समस्‍या हो सकती है. झगड़ों से बचें. कोर्ट में विवाद है तो बाहर ही निपटा लें. वर्कप्‍लेस पर कोई साजिश रच सकता है.

कर्क राशि- अच्‍छा समय रहेगा. हालांकि सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है. सरकार से लाभ होगा. सम्‍मान बढ़ेगा. सामाजिक तौर पर सक्रिय रहेंगे.

सिंह राशि- पैसों की तंगी हो सकती है. भागदौड़ रहेगी. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. खूब मेहनत करें. लव लाइफ भी उदासीन रह सकती है.

हरिद्वार में रहने, खाने-पीने की है फ्री व्यवस्था Free Stay in Haridwar

धनलाभ समेत हर मनोकामना होगी पूरी, ऐसे करें शिव का अभिषेक Sawan 2022

Kark Sankranti 2022
Kark Sankranti 2022

कन्या राशि- सफलता मिलेगी. आय बढ़ेगी. निर्णय सही साबित होंगे. बड़ा कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन कर सकते हैं. संतान संबंधी अच्‍छी खबर मिल सकती है.

तुला राशि- जबरदस्‍त सफलता मिल सकती है. नई जॉब, बड़ा पद मिल सकता है. शत्रु परास्‍त होंगे. सरकार से लाभ मिलेगा. माता की सेहत का ध्‍यान रखें.

वृश्चिक राशि- सफलता मिलेगी. किस्‍मत का साथ मिलेगा. नया एग्रीमेंट कर सकते हैं. धार्मिक कामों में सक्रिय रहेंगे. पराक्रम बढ़ेगा. योजनाएं गोपनीय रखें.

धनु राशि- अप्रत्‍याशित नतीजे मिलेंगे. बिगड़े काम बनेंगे लेकिन सेहत का ख्‍याल रखें. वर्कप्‍लेस पर कोई साजिश कर सकता है. विवाद आराम से निपटाएं.

मकर राशि- वैवाहिक जीवन में समस्‍या हो सकती है. विवादों में न पड़ें. सरकार से मदद मिलेगी. रिश्‍तेदारों से आराम से ही व्‍यवहार करें.

कुंभ राशि- समय शानदार है, बस कुछ निर्णय सोच-समझकर लें. काम सफल होंगे. लाभ होगा. अच्‍छी सूचना मिल सकती है. लव लाइफ ठीक नहीं रहेगी.

इन 3 राशि वालों को अचानक धनलाभ देंगे शनिदेव! Shanidev

3 महा राजयोग इन 4 राशि वालों को देंगे धनलाभ Maha Rajyog

Kark Sankranti 2022
Kark Sankranti 2022

मीन राशि- अप्रत्याशित नतीजे मिल सकते हैं. पद-सम्‍मान मिलेगा. धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी. घर के बड़ों का सहयोग मिलेगा. समय खुशहाल रहेगा.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1

पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today