Sun Transit

अगले 15 दिनों में 3 राशि वालों के करियर में आएगा बड़ा उछाल Horoscope

Horoscope शुक्र राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. (Horoscope) सूर्य स्‍वराशि सिंह में पहले से ही मौजूद हैं. (Horoscope) ज्‍योतिष शास्‍त्र में इस तरह सूर्य के स्‍वामित्‍व वाली राशि सिंह में सूर्य और शुक्र की युति बहुत महत्‍वपूर्ण मानी गई है. (Horoscope) शुक्र-सूर्य की युति का असर सभी 12 राशियों पर होगा लेकिन 3 राशि वालों के लिए यह भाग्‍योदय कराने वाली है.

Horoscope

Horoscope
Horoscope

सूर्य और शुक्र की युति 3 राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगी और अगले 15 दिन में बड़ा लाभ और उपलब्धि देगी. आइए जानते हैं शुक्र गोचर और सूर्य-शुक्र की युति किन राशि वालों का भाग्‍य चमकाने वाली है.

सूर्य-शुक्र की युति करेगी इन राशि वालों का भाग्‍योदय

वृषभ- शुक्र गोचर के कारण बनी सूर्य और शु्क्र की युति वृषभ राशि वालों को शुभ फल देगी. उन्‍हें नई नौकरी मिल सकती है. करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. पदोन्‍नति, सैलरी बढ़ने के योग हैं. परिवार में खुशियां आएंगी. कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं.

राशिनुसार भगवान गणेश को लगाएं भोग, मनोकामना होगी पूरी Ganesh Chaturthi 2022

Horoscope
Horoscope

सिंह- सिंह राशि में ही सूर्य और शुक्र युति कर रहे हैं, इसका विशेष लाभ इस राशि के जातकों को होगा. इन जातकों को अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. धन आने के नए रास्‍ते बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मैरिड लाइफ में खुशियां आएंगी. मान-सम्मान बढ़ेगा.

तुला- तुला राशि के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं. सूर्य और शुक्र की युति का तुला राशि के जातकों को बड़ा लाभ मिलेगा. इनकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. सैलरी बढ़ने के प्रबल योग हैं. पैसे कमाने के अच्‍छे मौके मिलेंगे. मोटे पैकेज वाली नई जॉब का ऑफर आ सकता है.

Horoscope
Horoscope

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।