Horoscope Rajyog : राशिफल में राजयोग (Horoscope Rajyog) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक ही राशि में दो ग्रहों की उपस्थिति को (Horoscope Rajyog) युति कहते हैं। 13 जुलाई को शुक्र ग्रह मिथुन राशि (Horoscope Rajyog) में प्रवेश कर चुका है, जहां पहले से ही बुध ग्रह विराजमान है। इन दोनों के एक ही राशि में होने से महाराज योग बन रहा है। वैसे तो इसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन इस महान योग से 3 राशियों को काफी फायदा होगा। इन राशियों के गोचर राशिफल में दोहरा राज योग बन रहा है। आइए जानते हैं इन लोगों के बारे में-
Horoscope Rajyog 2022
Banana Tree: लगाएं केले का पेड़, बेड़ा पार लगा देंगे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी
इन अंगों का फड़कना होता है अशुभ, बड़ी मुसीबत का संकेत Angon ka Phadakna
मिथुन राशि:
ज्योतिष के अनुसार इस राशि में ही महाराज योग बन रहा है, इसलिए इस राशि के जातकों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी रहने वाला है। बता दें कि इनकी गोचर कुंडली में 2 राज योग बन रहे हैं। बुध की अपनी राशि में होने के कारण भद्रा नाम का राजयोग बन रहा है। वहीं शुक्र ग्रह के साथ होने के कारण केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है। इस दोहरे राजयोग से भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। वहीं दशम भाव में गुरु होने के कारण हंस नाम का राजयोग बन रहा है।
कन्या राशि:
इस राशि के लिए भी यह राज योग शुभ साबित होगा। इस राशि के गोचर राशिफल में भी बुध ग्रह भद्रा नाम का राजयोग बना रहा है। यह योग व्यापार में लाभ देगा। वहीं संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इसके साथ ही बुधादित्य योग भी है, जिससे नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिल सकता है। इस दौरान भाग्येश, कर्मेश, धनेश के साथ रहने से व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है। नौकरी का नया ऑफर आ सकता है। इस दौरान ओपल या हीरा पहनना शुभ रहेगा।
इस दुलर्भ योग में करें शिव पूजा, मिलेगा बेहद ही शुभ फल Sawan Som Pradosh
मकर राशि:
इस राशि के जातकों की गोचर राशि में दो राज योग बन रहे हैं। इसमें रुचक और शश नाम का राजयोग बन रहा है। ये दोनों राजयोग अचानक धन लाभ देंगे। अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो यह समय अनुकूल है। अगर आप व्यापार में कुछ पैसा लगाना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं। नौकरी का नया ऑफर आ सकता है। कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छी तरह सोच लें। राशि पर साढ़े साती चल रही है। इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।