Shani Gochar 2022

ग्रहों का ये योग रातों-रात बदल देगा इन राशि वालों का भाग्य Horoscope

Horoscope in hindi हाल ही में कई बड़े ग्रहों ने अपना राशि परिवर्तन किया है. (Horoscope) इसका प्रभाव सभी राशि वालों के जीवन पर साफ (Horoscope) देखने को मिल रहा है. ग्रहों का यह राशि परिवर्तन शश और मालव्य नाम के (Horoscope) दो महापुरु राजयोग का निर्माण कर रहा है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रह मिथुन राशि में हैं, यहां बुध ग्रह पहले से ही विराजमान होने के कारण बुधादित्य योग बन रहा है. इसी के साथ भद्र योग भी बन रहा है.

Horoscope in hindi

Horoscope
Horoscope

वहीं, शुक्र ग्रह भी वृषभ राशि में मालव्य योग का निर्माण कर रहे हैं और 13 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर से त्रिग्रही योग के साथ-साथ लक्ष्मी-नारायण योग बन रहा है. वहीं, शनि ने भी 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि यानी मकर में प्रवेश कर लिया है. यहां मंगल के विराजमान होने से मेष राशि में रुचक योग बन रहा है. बृहस्पति के मीन राशि में होने से हंस योग बन रहा है. और शनि शश योग का निर्माण कर रहे हैं. इस कारण इन 4 राशियों की गोचर कुंडली में दोहरा महापुरुष राज योग बनने के कारण विशेष लाभ होने वाला है. आइए जानें किन राशि वालों की किस्मत रातों रात बदलने वाली है.

कुंडली में अशुभ योग कर देता है दर-दर भटकने को मजबूर, क्या करें? Guru Chandal Yog

नहीं होगी पैसों की कमी, इस दिशा में लगा लें ये पौधा Plant For Money Problem

सिंह राशि-
इस राशि के छठे भाव में शनि ने गोचर किया है. इससे शत्रु पराजित होंगे. वहीं शश और मालव्य दोनों राज योग बन रहे हैं. ये योग अचानक धनलाभ कराएगा. सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. इस दौरान संभल कर रहने की आवश्यकता है. किसी बात पर जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. न्यायिक मामले में सफलता मिल सकती है. वहीं, नौकरी में प्रमोशन होने की संभावना है.

Horoscope
Horoscope

वृषभ राशि-
शनि इस राशि के नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं. आपकी गोचर कुंडली में 2 राजयोग बनने के कारण सभी कार्यों में जबरदस्त सफलता हाथ लगेगी. व्यवसायी लोगों की लाभ होगा और सुविधाओं का विस्तार होगा. इस दौरान परिवार का साथ मिलेगा. यात्रा के योग बन रहे हैं.

कुंभ राशि-
गोचर कुंडली में शनि का गोचर बारहवें भाव में हो रहा है. इस वजह से लंबी यात्रा या विदेश यात्रा की संभावना है. करियर में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वास्थ्य हानि हो सकती है. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें. 2 राज योग भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि कराएंगे.

अपार धन और पद प्रतिष्ठा मिलने वाली है इन लोगों को! Horoscope Rajyog

धनवान को भी गरीब बना सकते हैं पैसों से जुड़े ये 5 काम Life Management

Horoscope
Horoscope

वृश्चिक राशि-
इस राशि के तीसरे भाव में शनि का गोचर होने जा रहा है. दो राज योग नौकरी में सकारात्मक बदलाव लाएंगे. वेतन में वृ्द्धि होगी और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. व्यापारियों को पिछले कार्यों से लाभ मिल सकता है.

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।