Horoscope Guru Vakri 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, (Horoscope Guru) ग्रहों के राशि परिवर्तन और वक्री होने का असर हर (Horoscope Guru) व्यक्ति पर शुभ-अशुभ रूप में देखने को मिलता है। (Horoscope Guru) इस बार 29 जुलाई को देवगुरु बृहस्पति अपनी ही राशि यानी मीन में वक्री होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में इस ग्रह को ज्ञान, शिक्षा, धर्म और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। गुरु के वक्री होने से 3 राशि वालों को सबसे ज्यादा फायदा होता नजर आ रहा है। इन राशि वालों का करियर अचानक गति पकड़ेगा। आगे जानिए कौन-सी हैं वो राशियां और कैसा होगा उन पर प्रभाव…
Horoscope Guru Vakri 2022
वृषभ राशि
गुरु ग्रह के वक्री होने से वृषभ राशि वालों पर इसका अत्यधिक शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। इनकी इंकम में वृद्धि हो सकती है। कहीं अटका हुआ पैसा मिलने से परेशानियां दूर हो सकती हैं। जिन लोगों के करियर से जुड़े मामले किसी वजह से अटके हुए हैं उनमें अचानक गति आ जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी फायदा होने के योग इस समय बन रहे हैं।
शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है कच्चा दूध? Shivling Jalabhishek
बुध के उदय होने से इन 3 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत Budh Grah Uday
मिथुन राशि
गुरु के अपनी ही राशि मीन में वक्री होने से इस राशि वालों को फायदा ही फायदा होता नजर आ रहा है। इन लोगों को नौकरी और बिजनेस में अच्छा माहौल मिलेगा और इनके काम की तारीफ भी होगी। अधिकारी इनके काम से खुश होकर इनका प्रमोशन भी कर सकते हैं। करियर से जुड़े मामलों में अचानक तेजी आएगी। कुल मिलाकर ये समय इनके लिए शुभ फल देने वाला रहेगा।
इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, सूर्य-शनि की रहेगी कृपा Samsaptak Yog
क्या घर पर शनि की पूजा करनी चाहिए? Shani Puja Niyam
कर्क राशि
वक्री गुरु इस राशि वालों की किस्मत चमका सकता है। इस समय ये जो भी काम करेंगे, उसमें इन्हें सफलता मिलेगी। बिजनेस करने वाले जो भी यात्रा करेंगे उसमें इन्हें फायदा होगा। नौकरी से संबंधित कोई मामले यदि अटके हैं तो उसमें भी सफलता मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी। ससुराल पक्ष से कोई बड़ा और कीमती उपहार मिल सकता है।