Guru Vakri 2022

नवंबर तक तगड़ी तरक्‍की पाएंगे 3 राशि वाले लोग! Guru Vakri 2022

Guru Vakri 2022: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार देवगुरु बृहस्‍पति (Guru Vakri 2022) इस समय अपनी ही राशि मीन में हैं और उल्‍टी चाल (Guru Vakri 2022_ चल रहे हैं. गुरु का स्‍वराशि मीन में वक्री होना केंद्र में त्रिकोण राजयोग बना रहा है, (Guru Vakri 2022) जिसे बेहद शुभ माना जाता है. गुरु ग्रह जुलाई में वक्री हुए हैं और 24 नवंबर तक उल्‍टी चाल ही चलेंगे. तब तक का समय 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. इन जातकों को इस दौरान नौकरी और व्‍यापार में तगड़ा लाभ होगा.

Guru Vakri 2022

Guru Vakri 2022
Guru Vakri 2022

वक्री गुरु देंगे इन राशियों को बड़ा लाभ

वृष राशि:
मीन राशि में गुरु वक्री होकर जो त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं उसका बेहद शुभ असर वृष राशि वालों पर होगा. इन जातकों की आय बढ़ेगी. नए स्‍त्रोतों से आय होगी. नौकरी करने वाली की सैलरी बढ़ेगी. व्‍यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा, बड़ी डील हो सकती है. संपत्ति-गाड़ी में निवेश के लिए अच्‍छा समय है. पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी.

जेब में नहीं रुक रहा पैसा तो करें ये अचूक उपाय Astro Remedies

Guru Vakri 2022
Guru Vakri 2022

कर्क राशि:
वक्री गुरु कर्क राशि वालों का भाग्‍य चमकाएंगे. उन्‍हें हर काम में किस्‍मत का साथ मिलेगा. अटके काम बनेंगे. जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उनकी इच्‍छा पूरी हो सकती है. अन्‍यथा देश में ही लंबी यात्रा हो सकती है. विदेश से जुड़ा व्‍यापार करने वालों को भी लाभ होगा. कोर्ट के मामले निपटेंगे.

मिथुन राशि:
वक्री गुरु मिथुन राशि वालों को करियर और व्यापार में बड़ी सफलता दिला सकते हैं. नई जॉब का ऑफर आ सकता है. प्रमोशन मिल सकता है. कारोबारियों को धन लाभ होगा.

Guru Vakri 2022
Guru Vakri 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।