Guru Pushya Yog

25 अगस्त को बन रहा गुरु-पुष्य योग, नए काम के लिए बन रहा शुभ मुहूर्त Guru Pushya Yog

Guru Pushya Yog: वैदिक ज्योतिष में 27 नक्षत्रों का वर्णन मिलता है। जिसमें से कुछ नक्षत्रों (Guru Pushya Yog) को बहुत शुभ माना गया है। इसमें से ही एक है गुरु पुष्य योग। मतलब अगर पुष्य नक्षत्र रविवार या गुरुवार को आता है तो यह बेहद ही (Guru Pushya Yog) शुभ होता है। इस बार 25 अगस्त गुरुवार को पुष्य नक्षत्र बन रहा है। इस योग में सोना- चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। यह एक अबूझ मुहूर्त होता है। 25 अगस्त को और भी कई विशेष योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं…

Guru Pushya Yog

Guru Pushya Yog
Guru Pushya Yog

जानिए कब तक रहेगा गुरु पुष्य योग
वैदिक पंचांग के अनुसार 25 अगस्‍त को गुरु पुष्‍य योग सूर्योदय से शाम के 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। वैदिक ज्योतिष में गुरु पुष्य सुख समृद्धि के लिए बेहद शुभ योग माना जाता है। इस दिन अगर आप सोना, मकान , वाहन खरीदना चाहते हैं तो यह शुभ रहेगा। इसके साथ ही अगर इस दिन कुछ नया व्याापार शुरू करना चाहते हैं तो व्यापार बहुत अच्छा चलता है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

इस योग में आप गृह प्रवेश भी कर सकते हैं। हालांकि इस योग में विवाह संस्कार जैसे कार्य नहीं किए जाते क्योंकि इस योग को ब्रह्माजी का शाप भी मिला हुआ है। वैसे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार के अनुसार, पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा कहा जाता है।

शनि के मार्गी होने में बस इतने दिन बाकी; इन राशि वालों पर होगी पैसों की बरसात Shani Margi 2022

घर में दिखें ये चीटियां तो समझिए होने वाला है बड़ा बदलाव, जमकर बरसेगा पैसा Lucky Ants

Guru Pushya Yog
Guru Pushya Yog

बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग

ज्योतिष पंचांग के अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। यह योग सूर्योदय से लेकर शाम के 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। इस योग भी किया काम सिद्ध हो जाता है। अगर आप इस योग में व्यापार शुरू करते हैं तो उसमें अच्छी सफलता मिलती है।

बन रहा है अमृत सिद्धि योग

पंचांग के अनुसार 25 अगस्‍त को अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है है। इस योग में पूजा करने का दोगुना फल प्राप्त होता है। इस योग में मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करने का विधान है।

Guru Pushya Yog
Guru Pushya Yog

हो रहा है कलात्मक योग का निर्माण

इस दिन चंद्रमा भी आपनी स्वराशि कर्क में विद्यमान रहेंगे। जो बहुत ही शुभ है। क्योंकि चंद्रमा का संबंध भी मां लक्ष्‍मी से होता है और उन्‍हें मां लक्ष्‍मी का भाई कहा जाता है। वहीं इस दिन कर्क राशि में शुक्र ग्रह भी विराजमान रहेंगे। जिससे कलात्मक योग का निर्माण हो रहा है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।