Guru Pushya 2022: ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र (Guru Pushya 2022) को बहुत ही शुभ माना गया है. खासतौर पर जब गुरुवार (Guru Pushya 2022) के दिन पुष्य नक्षत्र रहे तो इसे और भी ज्यादा शुभ माना जाता है. (Guru Pushya 2022) इस समय में खरीदी गई चीज लंबे समय तक उपयोग में आती है और जीवन में सुख-समृद्धि लाती है. आज 25 अगस्त 2022, गुरुवार को पुष्य नक्षत्र है. साथ ही इस मौके पर अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसा दुर्लभ संयोग 1500 साल बाद बन रहा है. इस कारण यह दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभ है.
Guru Pushya 2022
गुरु पुष्य पर दुर्लभ संयोग
पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र 24 अगस्त, बुधवार की दोपहर 01:38 से 25 अगस्त, गुरुवार की शाम 04.50 तक रहेगा. इस दौरान सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और वरियान जैसे बेहद शुभ योग भी रहेंगे.
इसके अलावा शुभकर्तरी, वरिष्ठ, भास्कर, उभयचरी, हर्ष, सरल और विमल नाम के राजयोग भी बनेंगे. इसके अलावा सूर्य अपनी ही राशि सिंह, चंद्रमा स्वराशि कर्क में, बुध स्वराशी कन्या में और शनि स्वराशि मकर में रहेंगे. इन अहम ग्रहों के अपनी ही राशि में रहने और इस दौरान गुरु पुष्य रहने का दुर्लभ संयोग डेढ़ हजार साल बना है. इस कारण यह खरीदारी के लिए महासंयोग है.
कब है कलंक चतुर्थी, इस दिन चंद्रमा देखने से लगता है बड़ा कलंक Kalank Chaturthi 2022
इस दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से होता है चमत्कार Hanuman Ji Photo
गुरु पुष्य में करें ये शुभ काम
गुरु पुष्य के शुभ संयोग में संपत्ति-गाड़ी खरीदना शुभ होता है. इसके अलावा ज्वैलरी, कपड़े, तांबा-पीलत खरीदना भी अच्छा रहेगा. घर-दफ्तर का उद्घाटन, नए काम की शुरुआत करने और लेन-देन के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा.
शक्तिशाली है मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला ये पाठ! झट से पूरी होती है इच्छा Kunjika Stotram
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।