Grah Gochar November

13 नवंबर से इन लोगों को मिलेगी जबरदस्त तरक्की! Grah Gochar November

Grah Gochar November 2022: इस माह में बुद्धि के दाता बुध देव तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। बुध देव 26 अक्टूबर से तुला राशि में है और 13 नवंबर को राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह एक राशि के दूसरे राशि में प्रवेश करता है, तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों पर पड़ता है। आइए जानते हैं कि बुध देव के इस राशि परिवर्तन से किन-किन राशियों के लोगों की तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं।

Grah Gochar November 2022

Grah Gochar November
Grah Gochar November

वृषभ राशि
इस राशि के जातकों की कुंडली में बुध देव गोचर के दौरान सातवें भाव में रहेंगे। जातको के कार्यक्षेत्र और व्यवसाय के लिए यह बेहतर समय हो सकता है। जातकों को अन्य कई लाभ भी मिल सकते हैं।

सिंह राशि
बुध का गोचर इस राशि के जातकों की कुंडली में चौथे भाव में होगा। आप इस दौरान कोई संपत्ति या वाहन भी खरीद सकते हैं। धन लाभ भी हो सकता है। घर में भी खुशियों का वातावरण रहेगा और सुख-समृद्धि भी आ सकती है।

दिसंबर में इन लोगों के भाग्योदय के प्रबल योग! Grah Gochar December

Grah Gochar November
Grah Gochar November

तुला राशि
गोचर के दौरान बुध देव आपकी कुंडली के चौथे भाव में रहेंगे। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। अपार धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आपकी आय में भी बढ़ोतरी हो सकती है। घर से सदस्यों के बीच आपके रिश्ते मधुर होंगे। निजी जीवन के लिए भी यह समय उत्तम हो सकता है।

इस राशि के जातकों के लिए बुध देव आठवें व एकादश भाव के स्वामी होते हैं। आपको बुध देव का पूरा साथ मिल सकता है। व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। करियर में भी कई अच्छे मौके मिल सकते हैं। साथ ही आपकी सेह भी इस अवधि में अच्छी हो सकती है।

Grah Gochar November
Grah Gochar November

कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध देव पांचवें व आठवें भाव के स्वामी होते हैं। इस गोचर से जातकों को जीवन में नए मौके मिल सकते हैं। करियर में सफलता मिल सकती है। आप कुछ नया काम शुरू करने की भी योजना बना सकते हैं।

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।