Grah Gochar in August 2022 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर (Grah Gochar) करता है, तो उसका शुभ और अशुभ (Grah Gochar) प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है. अगस्त में फिर से कुछ ग्रह (Grah Gochar) अपना स्थान परिवर्तन करेंगे. इसका शुभ प्रभाव इन राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा. अगस्त में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
Grah Gochar in August 2022
ज्योतिष शास्त्र के अनुसरा 17 अगस्त को सूर्य अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, 10 अगस्त को मंगल और 2 बार शुक्र ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. 20 अगस्त को बुध ग्रह के गोचर से कई राशियों को लाभ होने वाला है. अगस्त का महीना कुछ राशि वालों के लिए धनलाभ और तरक्की के योग ले कर आ रहा है. जानें इन राशि के लोगों के बारे में.
मिथुन राशि-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगस्त का महीना मिथुन राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है. मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है और 20 अगस्त को बुध गोचर से राज योग का निर्माण हो रहा है. इससे आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. जॉब कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है.
3 राशि वालों को होगा महाधन लाभ, सूर्य अपनी प्रिय राशि में करेंगे गोचर Surya Gochar
इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ Horoscope Weekly
कन्या राशि-
इन राशि के लोगों के लिए भी अगस्त का महीना शुभ फलदायी रहने वाला है. इनका स्वामी ग्रह भी बुध है और बुध ग्रह के गोचर से 2 राज योग हंस और भद्र का निर्माण हो रहा है. इससे व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है. करियर में सफलता मिल सकती है. इसके साथ ही इस राशि के लाभ स्थान पर शुक्र विराजमान हैं. जो व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी कराएंगे.
धनु राशि-
अगस्त माह में धनु राशि वालों को धन लाभ हो सकता है. इनकी गोचर कुंडली में हंस और भद्र नाम का राज योग का निर्माण होने जा है. सूर्य गोचर के बाद भाग्य स्थान पर आ जाएंगे. इससे विदेश से धनलाभ होने की संभावना है.व्यापार में नए ऑर्डर मिल सकते हैं. अटके हुए कार्य पूरे होंगे.
जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण बेशुमार धन, अर्पित करें ये एक चीज Janmashtami 2022
इस मंदिर में कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति Nagpanchami Special
[ca-horoscope]
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।