Grah Effect On Money: व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की खराब दशा का प्रभाव पड़ता है. (Grah Effect On Money) ऐसे में व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है, व्यक्ति कर्ज में डुबने लगता है और कंगाली (Grah Effect On Money) छा जाती है. ये सब कुछ क्रूर और पापी ग्रहों की खराब दशा के कारण होता है. व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के लिए ये तीन ग्रह जिम्मेदार माने गए हैं. कुंडली में इनकी खराब स्थिति व्यक्ति को पाई-पाई का मोहताज बना देती है. आइए जानें इन ग्रहों के बारे में.
Grah Effect On Money
शुक्र करेंगे सिंह राशि में गोचर, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन Venus Planet
बुध का होगा स्वराशि में प्रवेश, इन लोगों को धनलाभ-भाग्योदय के योग Budh Transit
राहु ग्रह- वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को छाया ग्रह माना गया है. कहते हैं कि किसी जातक की कुंडली में अगर राहु शुभ ग्रहों के साथ होता है, तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है. लेकिन अशुभ ग्रहों के साथ होने पर अशुभ फल देने लगता है. राहु के अशुभ होने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर तो फर्क दिखता ही है. साथ ही, आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जाती है. राहु की अशुभ स्थिति से बचने और शुभ प्रभावों के लिए नियमित रूप से राहु के ऊँ रां राहवे नम: मंत्र का जाप एक माला करें.
शनि ग्रह- ज्योतिष अनुसार शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. इसलिए किसी भी जातक की कुंडली में ये लंबे समय तक रहता है. जिस जातक की कुंडली में साढ़े साती, ढैय्या और महादशा होती है, वो लंबे समय तक इससे परेशान रहता है. शनि की क्रूर दृष्टि के चलते व्यक्ति को नौकरी, बिजनेस में घाटे का सामना करना पड़ता है. आर्थिक स्थिति का कमजोर होना, विवाह में अड़चन आदि मामलों का सामना करना पड़ता है.
अगर आप शनि की क्रूर दृष्टि से बचना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन सरसों का तेल अर्पित करें. साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि दोष से बचने के लिए घोड़े की नाल का छल्ला बनवा कर बीच वाली अंगुली में धारण करें.
मंगल ग्रह- इसे सभी ग्रहों में उग्र ग्रह माना जाता है. मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. व्यक्ति के जीवन में मंगल की खराब स्थिति उथल-पुथल पैदा करती है. किसी भी जातक की कुंडली में मंगल के छठवें, आठवें और दसवें भाव में होने पर धन हानि बढ़ती है. छटे भाव में कर्ज में वृद्धि होती है. मंगल के शुभ प्रभावों के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें. साथ ही ज्योतिष की सलाह के अनुसार मूंगा रत्न धारण करें.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।