Chaturgrahi Yog: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर (Chaturgrahi Yog) या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाता है। तो इसका सीधा असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। )Chaturgrahi Yog) आपको बता दें कि 27 अक्टूबर से तुला राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है। चतुर्ग्रही युति का निर्माण सूर्य, केतु, शुक्र और बुध के योग से होगा। जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको इस योग के बनने से अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…
Chaturgrahi Yog
घर के अंदर कौन सा कलर कराना है शुभ? किस्मत खोले देंगे ये टिप्स Home Colour
शनि के मार्गी होने में बस इतने दिन बाकी; इन राशि वालों पर होगी पैसों की बरसात Shani Margi 2022
कन्या राशि:
आप लोगों को चतुर्ग्रही योग का निर्माण शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से दूसरे स्थान में बनने जा रहा है। जिसे ज्योतिष शास्त्र में धन और वाणी का स्थान कहा जाता है। इसलिए आप लोगों को आकस्मिक धनलाभ के योग बने हुए हैं। साथ ही इस समय आपको कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
वहीं अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो आपको वो आपको मिल सकता है। साथ ही जिन लोगों का करियर वाणी के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है उनको ये समय बेहतर रहने वाला है। आप लोग इस दौरान एक पन्ना और ओपल रत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकते हैं।
मकर राशि:
चतुर्ग्रही योग बनने से आप लोगों करियर और व्यापार में आशातीत सफलता मिल सकती है । क्योंकि इस योग का निर्माण आपकी गोचर कुंडली से दशम स्थान में होने जा रहा है। जिसे व्यापार और जॉब का स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आपको नई जॉब का ऑफर आने की संभावना है।
साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। इस समय आपको बिजनेस में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको पिता का सहयोग मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको इस समय सफलता मिल सकती है।
कुंभ राशि:
आप लोगों को चतुर्ग्रही योग बनने से किस्मत का साथ मिलता दिख रहा है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में इस योग का निर्माण नवम स्थान में होने जा रहा है। जिसे भाग्य और विदेश स्थान का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा।
साथ ही जो काम आपके बहुत दिनों से अटके हुए थे वो बन सकते हैं। इस समय आप व्यापार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। जो भविष्य में आपको लाभकारी साबित हो सकती है। वहीं आप वाहन या प्रापर्टी भी इस समय खरीद सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।