Chaturgrahi Yog

27 अक्टूबर को सातवें आसमान पर होगी इन लोगों की किस्मत Chaturgrahi Yog

Chaturgrahi Yog In Libra: ग्रहों की चाल का असर सभी 12 राशियों के जीवन (Chaturgrahi Yog) पर साफ देखा जा सकता है. ग्रह गोचर (Chaturgrahi Yog) से लेकर ग्रहों की युति तक का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है. (Chaturgrahi Yog) जब कुछ ग्रह एक साथ एक ही राशि में मिल जाते हैं, तो किसी न किसी योग का निर्माण अवश्य होता है. अब ये योग शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है. 27 अक्टूबर को तुला राशि में चतुर्ग्रही योग का बनने जा रहे हैं, जो कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.

Chaturgrahi Yog In Libra

Chaturgrahi Yog
Chaturgrahi Yog

ज्योतिष अनुसार ये योग सूर्य, बुध, शुक्र और केतु के एक साथ होने से बन रहा है. 27 अक्टूबर को ये चारों ग्रह तुला राशि में ही विराजमान रहेंगे. और इसका प्रभाव वैसे तो सभी लोगों के जीवन पर दिखाई देगा. लेकिन ये 3 जातकों की किस्मत इस दिन सातवें आसमान पर होगी.

कन्या राशि-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि के दूसरे भाव में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में ये योग कन्या राशि के जातकों को विशेष धनलाभ कराएगा. इस अवधि में फंसा हुआ पैसा जल्दी ही वापस मिल जाएगी. नौकरी और व्यापार से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगा और धन में वृद्धि होगी. अगर अपना धन कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये अवधि अनुकूल है. इससे लाभ ही लाभ होगा. आपस में लोगों से प्यार से बात करने में ही फायदा है.

इन लोगों का अचानक चमकता है भाग्‍य, रातों-रात मिलती है शोहरत-पैसा! Name Astrology

Chaturgrahi Yog
Chaturgrahi Yog

मकर राशि-
इस राशि के जातकों के लिए भी ये समय बेहद लाभकारी रहने वाला है. बता दें कि ये चतुर्ग्रही योग इस राशि के दसवें स्थान पर बन रहा है. इसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का भाव माना जाता है. इस कारण लंबे समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के आसार नजर आ रहे हैं. व्यापार में भी मुनाफा होता नजर आ रहा है.

कुंभ राशि-
तुला राशि में बन रहा ये चतुर्ग्रही योग कुंभ राशि के लोगों के लिए भी शुभ फलदायी साबित होगा. बता दें कि ये योग इस राशि के नवें भाव में बन रहा है, जिसे विदेश यात्रा और भाग्य का कारण माना जाता है. इस योग के दौरान कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. लंबे समय से रुका हुआ काम जल्द पूरा होगा. विदेश में यात्रा के भी पूरे आसार नजर आ रहे हैं.

सफेद मूंगा पहनने से होते हैं कई लाभ, आते हैं सकारात्मक बदलाव White Coral

Chaturgrahi Yog
Chaturgrahi Yog

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।