Budh Margi effect on Zodiacs 2022: बुद्धि, धन, व्यापार के कारक ग्रह बुध (Budh Margi effect) इस समय कन्या राशि में वक्री चाल चल रहे हैं. 2 अक्टूबर को बुध कन्या राशि में ही वक्री हो जाएंगे. इसके बाद 3 अक्टूबर को महा अष्टमी, 4 अक्टूबर को (Budh Margi effect) महा नवमी और 5 अक्टूबर को दशहरा है. नवरात्रि में बुध ग्रह का मार्गी होना 5 राशि वालों की किस्मत चमका देगा. इन लोगों को करियर में नए मौके मिलेंगे और धन लाभ होगा. आइए जानते हैं मार्गी बुध किन राशि वालों को शुभ फल देंगे.
Budh Margi effect
मेष राशि-
बुध की मार्गी चाल मेष राशि के जातकों को खूब फायदा देगी. इन जातकों के करियर में अच्छे दिन शुरू होंगे. प्रमोशन, सैलरी में बढ़ोतरी होने के प्रबल योग हैं. नई नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा. कह सकते हैं कि नौकरी, व्यापार में जो परेशानियां थीं, वे अब खत्म हो जाएंगी.
वृषभ राशि-
कन्या राशि में बुध की सीधी चाल वृषभ राशि के जातकों के लिए भी बहुत शुभ साबित होगी. उन्हें अचानक धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी. नई नौकरी के ऑफर मिलेंगे. जिस पद को पाने का इंतजार कर रहे थे, अब मिल जाएगा. तनाव खत्म होगा, हर काम में सफलता मिलेगी.
आखिर पैरों में क्यों नहीं पहने जाते सोने से बने जेवर? ये बड़ी वजह Gold Jewellery
कन्या राशि-
कन्या राशि वालों को मार्गी बुध कामकाज में सफलता मिलेगी. करियर में कोई उपलब्धि मिल सकती है. मान-सम्मान बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों से निजात मिलेगी. माता-पिता की सेहत भी बेहतर होगी.
वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि वालों को बुध की सीधी चाल रुका हुआ पैसा दिलाएगी. कारोबार में विशेष तौर पर लाभ होगा. करियर में तरक्की मिलेगी. यह समय बड़ी राहत लेकर आएगा.
मकर राशि-
बुध की मार्गी चाल मकर राशि के व्यापारी वर्ग को बड़ा लाभ देगी. बिक्री भी बढ़ेगी और मुनाफा भी बढ़ेगा. नौकरी करने वालों को भी ये समय लाभ देगा. सरकारी नौकरी वालों को खुशखबरी मिल सकती है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।