Budh Grah Uday: वैदिक ज्योतिष (Budh Grah Uday) के मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर या उदय होता है तो इसका सीधा प्रभाव (Budh Grah Uday) मानव जीवन पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि दाता बुध ग्रह (Budh Grah Uday) कर्क राशि में 29 जुलाई को उदय होंगे। दरअसल जब भी कोई ग्रह सूर्य ग्रह के ज्यादा नजदीक आ जाता है तो वह अस्त हो जाता है और उसकी शक्तियां क्षीण हो जातीं हैं।
वहीं जब वह सूर्य से दूर चला जाता है तो वह उदय हो जाता है। इसलिए बुध ग्रह के उदय होने का असर राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको इस दौरान अच्छा मुनाफा हो सकता है। आइए जानते हैं कौन सीं हैं ये 3 राशियां…
Budh Grah Uday 2022
मिथुन राशि:
ज्योतिष अनुसारबुध देव का उदय होना आप लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे स्थान में उदित होंगे। जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बने हुए हैं। साथ ही इस समय व्यापार में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल होने से अच्छा मुनाफा हो सकता है।
साथ ही इस समय आप साझेदारी का व्यापार शुरू कर सकते हैं। उसमें अच्छा लाभ हो सकता हैं। वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग की फील्ड से जुड़े हुए हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय शानदार साबित हो सकता है। साथ ही बुध देव आपके चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको माता का सहयोग मिल सकता है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है।
हर संकट होगा दूर, आएगी खुशहाली; सावन में जरूर करें ये उपाय Sawan Month 2022
धनवान बनने में नहीं लगेगी देर, मां लक्ष्मी को इस विधि से अर्पित कर दें पीली कौड़ी Lakshmi Puja Tips
कन्या राशि:
बुध देव के उदय होने से आप लोगों को करियर और व्यापार अच्छी तरक्की देखने को मिल सकती हैं। क्योंकि बुध ग्रह आपके 11वें स्थान में उदय होने जा रहे हैं। जिसे वैदिक ज्योतिष में कुंडली का अहम स्थान माना जाता है। साथ ही इसे आय और लाभ का भाव माना गया है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है।
साथ ही बुध देव के प्रभाव से आपको कारोबार और करियर में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। वहीं इस समय लव पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। साथ ही जीवनसाथी का साथ भी मिलेगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी राशि पर बुध ग्रह का ही आधिपत्य है। इसलिए इस समय आपको शेयर मार्केट में लाभ हो सकता है। आप लोग एक पन्ना या ओनेक्स रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
पाना चाहते हैं वैवाहिक सुख तो पहनें ये चमत्कारिक रत्न! Gemstone Astrology
बिना वजह तुलसी के पत्ते तोड़ना मुसीबतों को देता है न्यौता Tulsi Puja
तुला राशि:
बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव में उदित होंगे। जिसे कार्यक्षेत्र और जॉब का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको जॉब का ऑफर आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। बुध ग्रह के प्रभाव इस दौरान व्यापार में भी विस्तार हो सकता हैं। साथ ही कारोबार में नए संबंध भी बन सकते हैं। जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।
वहीं इस दौरान आपकी कार्यशैली में निखार देखने को मिलेगा, जिससे आपकी ऑफिर में तारीफ हो सकती है। वरिष्ठजनों और साथियों का सहयोग मिल सकता है। आप लोग भी एक पन्ना या ओपल रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्यशाली रत्न साबित हो सकता है। हालांकि यहां पर यह देखना जरूरी है कि आपकी राशि के स्वामी शुक्र देव और बुध ग्रह के कुंडली में कैसे संबंध हैं।