Budh gochar in cancer
नवग्रह राशिफल

इन 3 राशि वालों का भाग्योदय, सूर्य-बुध की युति कराएगी धन लाभ Budh Gochar

Budh Gochar Effect 2022: ग्रहों का स्थान परिवर्तन (Budh Gochar) या फिर किसी दूसरे ग्रह के साथ युति का प्रभाव सभी 12 राशियों के (Budh Gochar) जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है. 2 जुलाई को बुध ग्रह (Budh Gochar) ने मिथुन राशि में प्रवेश किया है. और इसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन बुध के इस गोचर से बहुत ही शुभ बुधादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है. ये योग सूर्य और बुध की युति से बन रहा है. कुछ राशियों के लिए ये योग बेहत लाभकारी होने वाला है. आइए जानें इन राशियों के बारे में.

Budh Gochar Effect 2022

Budh Gochar Effect 2022
Budh Gochar Effect 2022

सिंह राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध गोचर से मिथुन राशि में बुधादित्य योग बन रहा है. ये योग सिंह राशि वालों के लिए लाभप्रद रहने वाला है. इस राशि के जातकों की गोचर कुंडली में बुधादित्य योग 11वें स्थान पर बन रहा है. इस भाव को इनकम और लाभ का स्थान माना जाता है. इसलिए गोचर के दौरान इस राशि के जातकों को आय में वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान आमदनी के नए स्तोत्र भी बनेंगे.

बुध गोचर के दौरान बिजनेस में कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं. ये अवधि व्यापारियों के लाभकारी रहेगी. व्यापार में लाभ हो सकता है. इस समय माणिक्य रत्न आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है.

जुलाई माह 2022 के व्रत एवं त्योहार, देखें पूरा कैलेंडर July 2022 Festival

बारिश के पानी के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी है, आजमा कर देखें Barish Ka Pani ke Upay

Budh Gochar Effect 2022
Budh Gochar Effect 2022

कन्या राशि: इस राशि के दशम भाव में ये योग बन रहा है. ये भाव नौकरी और जॉब का भाव माना जाता है. बुध गोचर के दौरान मान-सम्मान प्राप्त होगा. साथ ही, नई नौकरी का भी ऑफर आ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिल सकता है. कारोबार में बढ़ोतरी होगी, लाभ होगा. बुध और सूर्य का प्रभाव कार्यशैली में निखार लाएगा. इससे आपके सीनियर और वरिष्ठजन प्रसन्न होंगे और उनका सहयोग प्राप्त होगा. इस समय माणिक्य रत्न धारण करना लकी साबित हो सकता है.

वृष राशि: आज से इन राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. आपकी कुंडली में ये योग दूसरे भाव में बन रहा है. ऐसे में आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. इस दौरान अटका हुआ धन भी वापस मिल सकता है. ज्योतिष अनुसार करियर वाणी से संबंधित है लोगों को भी लाभ होने की पूरी संभावना नजर आ रही है.

जुलाई में पैदा हुए जातक बनते हैं अमीर, पाते हैं बेशुमार सफलता! July Born People

जानिए आपके लिए कैसा रहने वाला है जुलाई माह, Monthly Horoscope July 2022

Budh Gochar Effect 2022
Budh Gochar Effect 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे

फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।