Happy Married Life अगर मैरिड लाइफ खुशहाल न हो तो इसका असर बिजनेस और नौकरी सभी पर पड़ता है। मैरिड लाइफ (Happy Married Life) की सफलता के लिए हमारे धर्म ग्रंथों में भी कई बातें बताई गई हैं। (Happy Married Life) महाभारत के वनपर्व में द्रौपदी ने श्रीकृष्ण की पत्नी सत्यभामा को बताया था कि कैसे वह अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखती हैं। इन बातों को अगर भी अपने जीवन में उतार लें तो आपकी मैरिड लाइफ की परेशानियां भी दूर हो सकती हैं…
Happy Married Life
द्रौपदी ने क्या कहा सत्यभामा से-1
द्रौपदी ने सत्यभामा से कहा कि- “मैं कभी अपने पतियों को कटु वचन नहीं बोलती, असभ्यता से खड़ी नहीं होती, बुरी जगहों पर नहीं बैठती। मेरा मन पांडवों के अतिरिक्त और कहीं नहीं जाता।”
लाइफ मैनेजमेंट
अक्सर देखने में आता है कि पति-पत्नी में विवाद का कारण एक-दूसरे से गुस्से में बात करना होता है। दोनों में से अगर एक भी उस समय संयम से काम लें तो विवाद को काफी हद तक टाला जा सकता है। ऊपर बताई गई बातें सिर्फ महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों पर भी लागू होती हैं। पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अगर समझदारी से काम लें विवादों को टाला जा सकता है।
इस राशि के लोगों को आसानी से नहीं बना सकते बेवकूफ Gemini People Nature
द्रौपदी ने क्या कहा सत्यभामा से-2
द्रौपदी ने सत्यभामा से यह भी कहा कि- “मैं घर को साफ रखती हूं, स्वादिष्ट भोजन बनाती हूं। सभी को समय पर भोजन कराती हूं। आलस्य से दूर रहती हूं और न कभी मेरी सास से वाद-विवाद करती हूं।”
लाइफ मैनेजमेंट
ऊपर से जो बातें द्रौपदी ने सत्यभामा को बताई, वर्तमान में यही सब बातें पारिवारिक जीवन को नष्ट कर रही हैं। सास से विवाद होना तो आम बात है ही। हालांकि इसके कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होता। सास और बहू दोनों को एक-दूसरे के कमियों को नजरअंदाज करते हुए आपस में प्रेम पूर्वक रहने की कोशिश करना चाहिए।
द्रौपदी ने क्या कहा सत्यभामा से-3
इसके बाद द्रौपदी ने ये भी कहा कि- “पति की बातों को गुप्त रखो। पति के प्रियजनों का खास ध्यान रखो। जो कोई भी पति से वैर रखते हों, ऐसे लोगों से दूर रहो। इस तरह पति का ध्यान रखने से वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है।”
लाइफ मैनेजमेंट
ऊपर बताई गई बातों का सार ये है कि पत्नी को पति की हर बात का खास ध्यान रखना चाहिए। और ये बात सिर्फ पत्नी पर ही लागू नहीं होती, पति को भी पत्नी की खुशी के बारे में सोचना चाहिए। तभी वैवाहिक जीवन का बैलेंस बना रहता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।