Totke

रहें सावधान, ये छोटी सी चीज साबित हो सकती है बड़ा टोटका! Totke se Bachne ka Upay

Totke se Bachne ka Upay : घर के बुजुर्ग कहते हैं कि चौराहा बीच से नहीं पार करना चाहिए। (Totke) सामान्यतः आज के पढ़ने लिखने वाले बच्चे (Totke) इसके पीछे के कारण को नहीं जानते हैं। इस नासमझी के कारण ही (Totke) वह अपने बुजुर्गों की इन वैज्ञानिक बातों को भी नजर अंदाज कर देते हैं जो उचित नहीं है। वास्तव में चौराहा राहु को रिप्रजेंट करता है और सभी लोग जानते हैं कि कुछ डाइमेंशन को छोड़ कर बाकी में राहु निगेटिव रोल ही अदा करता है। Totke

Totke se Bachne ka Upay

Totke
Totke

Totke / बुद्धि भ्रमित कर देता है राहु

दरअसल, राहु भ्रम है, माया है और यह कंफ्यूज कराने में माहिर होता है। यह बुद्धि को भ्रमित करता है। बुद्धि को ठीक रखना बहुत जरूरी होता है। इसीलिए कहा भी गया है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि अर्थात जब बुरा समय आता है तो बुद्धि उल्टी दिशा में सोचने लगती है इसलिए मति यानि बुद्धि को हमेशा ठीक रखना चाहिए। विष्णु पुराण में जीवन जीने के कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और प्रभु प्रसन्न होते हैं।

Totke /बीच चौराहे पर पड़ी चीज से बचकर निकलें

जब हम कहीं जाते हैं तो रास्ते में बहुत सी नकारात्मक चीजें दिखाई देती हैं, उनको कभी भी लांघना नहीं चाहिए। कुछ चीजों में निगेटिव एनर्जी होती है तथा उनका ओरा भी नेगेटिव ही होता है। जैसे ही कोई व्यक्ति वहां से निकलता है, उसका पॉजिटिव ओरा कम हो जाता है। उसमें निगेटिविटी बढ़ जाती है इसलिए बुजुर्ग चौराहा से निकलते समय सजग रहने के लिए कहते हैं।

10 अगस्त तक ये राशि के लोग काटेंगे चांदी, मिलेगा विशेष लाभ Mangal Gochar

Totke
Totke

Totke / शव छूने के बाद स्‍नान

शास्त्रों के अनुसार मृत व्यक्ति को स्पर्श करने से व्यक्ति अपवित्र हो जाता है। अपवित्र का मतलब है कि निगेटिव एनर्जी आ जाती है इसलिए नियम बनाया गया है कि शवयात्रा से लौटने के बाद स्नान किया जाए। ताकि वहां की नेगेटिविटी समाप्त हो जाए और हम फिर से पहले की तरह ऊर्जावान हो जाएं। इसके अलावा शव में कई तरह बैक्‍टीरिया पैदा हो जाते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा रहता है। स्‍नान करने से संक्रमण से बचाव हो जाता है।

Totke / मृत जानवर के ऊपर से न निकालें वाहन

यदि रास्ते में मृत जानवर पड़ा हो तो कभी भी उसके ऊपर से अपना वाहन नहीं निकालना चाहिए। मृत जानवर निगेटिव एनर्जी छोड़ रहा होता है, ऐसे में इस नकारात्‍मक ऊर्जा का आप पर बुरा असर पड़ सकता है।

Horoscope RajYog : इन राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, बुध-शुक्र की रहेगी कृपा

Totke / अपवित्र बालों का गुच्छा

शास्त्रों में शुभ मुहूर्त और पॉजिटिविटी के बारे में कई बातें कही गई हैं। रास्ते में निकलते समय कई बार बालों का गुच्छा दिख जाता है, यह भी बहुत अपवित्र होता है। इसको कभी नहीं लांघना चाहिए और बचकर निकलना चाहिए, कभी भी इसके ऊपर से न निकलें। बाल नकारात्मक ऊर्जा रिलीज करते हैं और इन पर राहु का सीधा प्रकोप होता है। कोशिश करें कि अपनी लंबाई के बराबर की दूरी बनाकर ही निकलें।

Totke
Totke

इसी तरह कई बार आपको रास्ते या चौराहे पर विभिन्न प्रकार के कांटे दिखाई दे जाते हैं। तांत्रिक उपायों में कांटों का प्रयोग किया जाता है, जीवन में कांटे रूपी बाधाओं को दूर करने के लिए तंत्र साधना करते हुए कांटे रास्ते या चौराहा पर रखवाए जाते हैं। इन्हें लांघना ठीक नहीं है। इन कांटों से दूरी बना कर ही रहें।

Totke / पूजन सामग्री या भोजन

अक्सर देखा जाता है कि चौराहा पर पूजन सामग्री या भोजन रखा होता है। दरअसल पितरों के लिए भोजन रखने का विधान है। चौराहा राहू को रिप्रेजेंट करता है और पितर भी राहू को रिप्रेजेंट करते हैं। उनसे दूर ही रहना चाहिए। कहीं राख या जली हुई लकड़ी रखी हो तो उसे भी नहीं पार नहीं करना चाहिए, यहां से नकारात्मक एनर्जी निकलती है जो पार करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं।

सूर्य का चन्द्र की राशि में प्रवेश, इन राशि वालों की पलट सकती है किस्मत Horoscope Surya

कुछ लोग बच्चों या बड़ों की नजर उतार कर नींबू चौराहे पर रख देते है, उसे भी पार करना ठीक नहीं होता है। यदि आप ऐसी किसी निगेटिव चीज के ऊपर से धोखे से निकल जाएं तो अपने इष्टदेव का 11 बार नाम लेकर आगे निकल जाएं या फिर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए निकल जाएं। इससे निगेटिव एनर्जी का असर कम हो जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।