Vivah Muhurat 2022 November December: हर साल देव उठनी एकादशी के दिन से शादी-विवाह के (Vivah Muhurat 2022) मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. तुलसी विवाह का दिन तो विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. लेकिन इस साल ऐसा नहीं है. (Vivah Muhurat 2022) शुक्र तारा अस्त रहने के कारण 5 नवंबर को तुलसी विवाह के दिन शादियां नहीं हो सकेंगी. इतना ही नहीं शादी करने के इच्छुक लोगों को नवंबर के आखिरी हफ्ते तक इंतजार करना होगा.
आइए जानते हैं कि साल 2022 में नवंबर और दिसंबर में शादी-विवाह के मुहूर्त में कितने हैं.
Vivah Muhurat 2022
शुक्र तारा उगने के बाद शुरू होंगे विवाह
शुक्र तारा अस्त होने के दौरान विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं होते हैं. शुक्र तारा 20 नवंबर को उदित होगा और इसके बाद विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. इस कारण नवंबर महीने में शादी के मुहूर्त काफी कम रहेंगे. इसके बाद दिसंबर में भी शादी के चुनिंदा मुहूर्त हैं. इस साल शादी के मुहूर्त 25 नवंबर से शुरू होंगे और 15 दिसंबर तक रहेंगे.
जानें इस सप्ताह कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ Weekly Love Horoscope
एक माह तक विवाह रहेंगे बैन
विवाह मुहूर्त शुरू होने के बाद 15 दिसम्बर तक विवाह होंगे. लेकिन इसके बाद 1 महीने तक खरमास होने से विवाह में विराम लग जाएगा. यानी कि 15 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक विवाह बैन रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य धनु राशि में होता है, तब विवाह कार्य नहीं होते हैं. सूर्य के मकर राशि में आने के बाद विवाह शुरू होंगे. इस तरह साल 2022 में विवाह के लिए 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक का ही समय रहेगा.
2022 में विवाह मुहूर्त
नवंबर 2022 में विवाह मुहूर्त- 25 नवंबर, 26 नवंबर और 27 नवंबर
दिसंबर 2022 में विवाह मुहूर्त. 2,3,4,7,8 और 15 दिसंबर
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।