Urad Dal Ke Upay: Astro Tips for Urad Dal: ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय या टोटके बताए गए हैं, (Urad Dal Ke Upay) जिनको अपनाकर जिंदगी की विभिन्न परेशानियों से बचा जा सकता है. इन उपायों का मकसद ग्रहों को शांत और मजबूत करने के लिए किया जाता है. (Urad Dal Ke Upay) उड़द के दाल के बारे में भी सुना होगा. ज्योतिषी में इसके जरिए भी उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाया तो विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. घर की आर्थिक स्थिति मजूबत होती है और सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.
Urad Dal Ke Upay
गुलगुले बनाएं
शनिवार के दिन पलंग के नीच एक बर्तन में सरसों का तेल रखें. अगले दिन इस तेल में उड़द दाल के गुलगुले या पुड़े बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाएं. ऐसा करने से घर की आर्थिक समस्याओं से निजात मिलती है और गरीबी दूर होती है.
कौओं को खिलाएं
शनिदोष के प्रभाव को कम करने के लिए भी उड़द दाल के उपाय असरददार हैं. शनिवार को थोड़ी सी उड़द दाल को अपने सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिला दें. ऐसा लगातार 7 शनिवार तक करें, इससे शनि दोष दूर होता है.
अक्टूबर में मचने वाली है भारी उठापटक, 5 ग्रह बदलेंगे राशि! Planet Transits
शनिवार के दिन करें उपाय
भाग्य में वृद्धि करने के लिए काली उड़द की दाल के उपाय काफी कारगर माने जाते हैं. इनको अपनाकर धन लाभ होने के साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है. उड़द दाल के उपाय शनिवार के दिन करना ज्यादा फलदायी माना जाता है.
बिजनेस में तरक्की
उड़द दाल के उपाय व्यापार के लिए भी कारगर हैं. नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो ऑफिस में लोहे की कोई भी वस्तु लाकर रख दें, इसके बाद उस जगह पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं और उस पर थोडी सी काली उड़द रखें. इसके बाद ऑफिस में लाए गए लोहे की वस्तु को उस पर रख दें. ऐसा करने से बिजनेस में काफी तरक्की होती है.
पीपल का पेड़
शनिवार शाम को उड़द के दो साबुत दानों में थोड़ा सा दही और सिंदूर मिला लें. इसे लगातार 21 दिनों तक पीपल के पेड़ के नीचे रखें. हालांकि, इस दौरान एक बात को ध्यान में रखना है कि जब दानों को पीपल के पेड़ के नीच रखकर वापस आएं तो पीछे मुड़कर न देखें. इससे आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।