Tulsi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi Ke Upay) को पूजनीय माना गया है और इसे मां लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है. तुलसी (Tulsi Ke Upay) के अनेक फायदों के चलते अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है. मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से, जल चढ़ाने से और भगवान विष्णु को तुलसी दल (Tulsi Ke Upay) अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्मी-नारायण की कृपा होती है. वहीं ज्योतिष में तुलसी के पत्तों के साथ-साथ जड़ के कुछ प्रभावी उपाय बताए हैं, जो किस्मत चमका सकते हैं.
Tulsi Ke Upay
तुलसी की जड़ के प्रभावी उपाय
सफलता पाने के उपाय:
किसी काम में लगातार असफलता मिल रही हो तो तुलसी की करीब 2 से 3 इंच लंबी जड़ को गंगाजल से धोएं. फिर इसकी विधि-विधान से पूजा करके इसे पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें. इससे काम में सफलता मिलेगी.
धन लाभ के लिए:
पैसों की तंगी से निजात पाना चाहते हैं और कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो रोज सुबह तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं. साथ ही शाम को दीपक जलाएं. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में गले में पहन लें.
आखिर पैरों में क्यों नहीं पहने जाते सोने से बने जेवर? ये बड़ी वजह Gold Jewellery
ग्रहों की शांति के लिए:
कुंडली के ग्रह जीवन में बाधाएं खड़ कर रहे हों तो तुलसी के पौधे की पूजा करके उसकी थोड़ी सी जड़ निकाल लें. फिर इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें या चांदी के ताबीज में पहन लें. राहत मिलेगी.
नकारात्मकता दूर करने के लिए:
घर या ऑफिर की निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए तुलसी की जड़ की माला बनाकर मंदिर या ऑफिस टेबल पर अच्छे से रख लें. राहत मिलेगी.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।