Surya Grahan 2022: हिंदू पंचांग के मुताबिक दीपावली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है. (Surya Grahan 2022) इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को पड़ेगी. लेकिन इसके अगले दिन ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. (Surya Grahan 2022) ऐसे में दिवाली पर होने वाली मां लक्ष्मी जी की पूजा और गोवर्धन पूजा को लेकर लोगों के मन में संशय की स्थिति है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण के कारण दिवाली की लक्ष्मी पूजा और गोवर्धन पूजा पर क्या असर पड़ेगा और सूतक काल कब से कब तक रहेगा.
Surya Grahan 2022
दीपावाली 2022 तिथि
दीपावाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाते हैं. साल 2022 में कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 28 मिनट से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. इसलिए दिवाली 24 अक्टूबर को मनाना ही शुभ रहेगा. वहीं 25 अक्टूबर को साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ रहा है.
Astrology: भविष्य और भाग्योदय बनाते हैं बच्चों के दूध वाले दांत
सूर्य ग्रहण का सूतक काल
पंचांग के अनुसार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर लगेगा. इसका सूतक काल 12 घंटे पहले यानी कि 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि 2 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं पड़ेगा इसलिए इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. लिहाजा दिवाली की लक्ष्मी पूजा में सूर्य ग्रहण के कारण कोई बाधा नहीं आएगी और लोग आराम से विधि-विधान से पूजा करके दीपावली मना पाएंगे.
गोवर्धन पूजा पर सूर्य ग्रहण का असर
गोवर्धन पूजा दिवाली के अगले दिन होती है और इसी दिन सूर्य ग्रहण है. चूंकि सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाने में भी भारत में कोई समस्या नहीं होगी.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।