Shradh Paksha 2022

पितृ पक्ष में बन रहा बेहद अशुभ योग, इस तिथ‍ि में गलती से भी न करें श्राद्ध! Shradh Paksha 2022

Shradh Paksha 2022: श्राद्ध भाद्रपद महीने की पूर्णिमा से शुरू होते हैं और अश्विन मास की अमावस्‍या तक 15 दिन चलते हैं. लेकिन इस साल अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक श्राद्ध 15 दिन की बजाय 16 दिन के हैं. पितृ पक्ष की तिथियां घटना या पूरे 15 दिन की होना अच्‍छा माना जाता है लेकिन श्राद्ध के दिन बढ़ना बहुत अशुभ माना जाता है. लेकिन साल 2022 में श्राद्ध के दिन बढ़ रहे हैं. इस कारण एक दिन ऐसा रहेगा जब कोई श्राद्ध नहीं किया जाना है. इस तारीख को अच्‍छी तरह ध्‍यान में रखें और इस दिन कोई श्राद्ध कर्म न करें. इस तरह श्राद्ध के दिन बढ़ने का ऐसा अशुभ योग 12 साल बाद बना है.

Shradh Paksha 2022

Shradh Paksha 2022
Shradh Paksha 2022

ऐसा है तिथियों का गणित

इस साल 10 सितंबर को पूर्णिमा और प्रतिपदा का श्राद्ध साथ में किया जाएगा. 16 सितंबर को सप्तमी का श्राद्ध होने के बाद 18 सितंबर को अष्टमी का श्राद्ध किया जाएगा. इस बीच तिथि क्षय होने के कारण 17 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं किया जाएगा.

सूर्य-राहु के साथ बनाएंगे सबसे अशुभ योग, किन राशियों को मिल सकता है फायदा Shadashtak

श्राद्ध पक्ष की तिथियां
10 सितंबर – प्रतिपदा का श्राद्ध- जिन लोगों की मृत्यु प्रतिपदा को हुई हो, उनका श्राद्ध अश्विन कृष्‍ण मास की प्रतिपदा को किया जाता है.

11 सितंबर – द्वितीया का श्राद्ध- जिन लोगों की मृत्‍यु किसी भी द्वितिया तिथि को हुई हो उनका श्राद्ध इन दिन किया जाएगा.

12 सितंबर – तृतीया का श्राद्ध- जिन लोगों की मृत्यु तृतीया तिथि पर हुई है, उसका श्राद्ध इस दिन किया जाएगा.

13 सितंबर – चतुर्थी का श्राद्ध- जिनका लोगों का देहांत चतुर्थी तिथि को हुआ है, उनका श्राद्ध इस दिन किया जाएगा.

14 सितंबर – पंचमी का श्राद्ध- ऐसे जातक जिनका विवाह नहीं हुआ था और जिनका निधन पंचमी तिथि के दिन हुआ. उनका श्राद्ध इस दिन होगा. इस दिन को कुंवारा पंचमी श्राद्ध भी कहते हैं.

Shradh Paksha 2022
Shradh Paksha 2022

15 सितंबर – षष्ठी का श्राद्ध- जिन लोगों की मृत्यु षष्ठी तिथि को हुई हो उनका श्राद्ध षष्ठी तिथि को किया जाता है.

16 सितंबर – सप्तमी का श्राद्ध- सप्तमी तिथि को जिनका निधन हुआ हो उनका इस दिन श्राद्ध होगा.

17 सितंबर – इस दिन कोई श्राद्ध नहीं होगा.

18 सितंबर – अष्टमी का श्राद्ध- अष्टमी तिथि पर जिनकी मृत्यु हुई हो उनका इस दिन श्राद्ध किया जाएगा.

19 सितंबर – नवमी का श्राद्ध- सुहागिन महिलाओं, माताओं का श्राद्ध नवमी तिथि के दिन करना उत्तम माना जाता है. इसलिए इसे मातृनवमी श्राद्ध भी कहते हैं.

20 सितंबर – दशमी का श्राद्ध- जिन लोगों का देहांत दशमी तिथि के दिन हुआ है उनका श्राद्ध इस दिन होगा.

21 सितंबर – एकादशी का श्राद्ध- एकादशी तिथि पर मृत संन्यासियों का श्राद्ध किया जाता है.

22 सितंबर – द्वादशी का श्राद्ध- द्वादशी के दिन जिन लोगों की मृत्यु हुई हो या ऐसे लोग जिनकी मृत्‍यु की तिथि ज्ञात नहीं है, ऐसे लोगों का श्राद्ध इस दिन किया जा सकता है.

Shradh Paksha 2022
Shradh Paksha 2022

23 सितंबर – त्रयोदशी का श्राद्ध- त्रयोदशी के दिन केवल मृत बच्चों का श्राद्ध किया जाता है.

24 सितंबर – चतुर्दशी का श्राद्ध- जिन लोगों की मृत्यु किसी दुर्घटना, बीमारी या आत्‍महत्‍या के कारण होती है, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि पर किया जाता है. कह सकते हैं कि अकाल मृत्‍यु प्राप्‍त लोगों का श्राद्ध इसी दिन होता है चाहे उनकी मृत्यु किसी भी तिथि पर हुई हो.

25 सितंबर – अमावस्या का श्राद्ध- सर्व पिृत श्राद्ध- इस दिन श्राद्ध-तर्पण जरूर करें ताकि जिन भी पूर्वजों की तिथि ज्ञात नहीं है, उन सभी के लिए अनुष्‍ठान करें.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।