Sharad Purnima 2022: दीपों का त्योहार दीपावली हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखता है. (Sharad Purnima) इसका लोगों को सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है, (Sharad Purnima) लेकिन क्या आपको पता है कि दिवाली से 15 दिन पहले भी मां लक्ष्मी का दिन होता है. इस दिन भी उनकी पूजा की जाती है. इस दिन को शरद पूर्णिमा या कोजागरी कहा जाता है. इस साल शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर 2022 को पड़ रही है.
Sharad Purnima 2022
Sharad Purnima kab hai
दिवाली से 15 दिन पहले भी मां लक्ष्मी का दिन होता है. इस दिन भी उनकी पूजा की जाती है. इस दिन को शरद पूर्णिमा या कोजागरी कहा जाता है. इस साल शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर 2022 को पड़ रही है.
Sharad Purnima ke Upay
रातभर जागरण
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रातभर जागकर उनके भजन-कीर्तन किए जाते हैं. मान्यता है कि इस रात देवराज इंद्र खुद धरती पर आते हैं और देखते हैं कि कौन जागरण कर रहा है.
अक्टूबर में मचने वाली है भारी उठापटक, 5 ग्रह बदलेंगे राशि! Planet Transits
मां लक्ष्मी के पैर
शरद पूर्णिमा पर रातभर जागरण कर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने वाले को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन मां लक्ष्मी के प्रवेश के लिए लोग घर के दरवाजे से पूजा स्थल तक उनके चरण बनाते हैं. इस दिन खीर बनाने की भी परंपरा है.
खीर का विशेष भोग
मां लक्ष्मी को रात में विशेष खीर का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन रात को चंद्रमा की रोशनी खीर में रखने से उसमें अमृत की बूंदें पड़ती हैं. इसलिए अधिकतर लोग रात के समय में गाय के दूध से बनी खीर चंद्रमा की रोशनी में रखते हैं, फिर उसको प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।