Shani Pradosh Vrat kab hai: इस माह में 5 नवंबर को शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) पड़ रहा है। हर माह आने वाले शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत पड़ता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत का अलग महत्व है। इस माह में प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) शनिवार के दिन पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ शनिदेव की पूजा का महत्व बताया गया है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन भगवान शिव कैलाश पर्वत स्थित रजन भवन में नृत्य करते हैं। ऐसे भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग प्रदोष व्रत को रखते हैं। इस व्रत में भगवना शिव की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता के अनुसार विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकानाएं भी पूरी होती है।
Shani Pradosh Vrat kab hai
प्रदोष व्रत का महत्व
ज्योतिष के अनुसार रविवार के दिन प्रदोष व्रत रखने से आय में बढ़ोतरी होने की मान्यता है। साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है। वहीं सोमवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष भी कहा जाता है। मान्यता के अनुसार सोम प्रदोष व्रत रखने से कई मनोकामनाएं पूरी होती है।
मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष को भौम प्रदोष कहते हैं। इस व्रत को रखने से रोगों से मुक्ति मिलने और स्वास्थ्य अच्छा होने की मान्यता है। गुरुवार के दिन प्रदोष व्रत रखने से शत्रुओं का नाश होता है। शनिवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष को शनि प्रदोष कहते हैं।
13 नवंबर से इन लोगों को मिलेगी जबरदस्त तरक्की! Grah Gochar November
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रदोष व्रत रखने और इस दिन भगवान शिव की नियमपूर्वक आराधना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। पुराणों के अनुसार दो गायों के दान के जितना एक प्रदोष व्रत का फल होता है। इस व्रत को रखने से मोक्ष की प्राप्ति और सभी पाप नाश होने की भी मान्यता है।
शनिवार प्रदोष व्रत कर ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिवार प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर साफ कपड़े पहने और शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें। पीपल के पेड़ में जल या दूध अर्पित करें। अपने पितरों को याद करते हुए पीपल की पूजा करें।
हनुमान चालीसा पढ़ें और शाम के समय सुंदरकांड का पाठ करें। मान्यता के अनुसार शनिवार प्रदोष के दिन ऐसा करने से शनि देव की पीड़ा से मुक्ति मिलती और शनि देव प्रसन्न होते हैं।
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।