Saturn Transit

Saturn Transit चैत्र नवरात्रि में दो बड़े ग्रहों का होगा गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Saturn Transit : हिंदू धर्म (Saturn Transit) में चैत्र माहीने का विशेष महत्व है। चैत्र माह से ही हिंदू पंचांग का नया साल (Saturn Transit) शुरू होता है। साथ ही नए संवत्सर की शुरुआत भी इसी महीने से होती है। इसके अलावा इस महीने में चैत्र नवरात्रि भी पड़ती है। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 2 अप्रैल से होने वाली है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चैत्र नवरात्रि के दौरान 2 अहम ग्रहों की युति होने वाली है। ऐसे में जानते हैं चैत्र नवरात्रि में ग्रहों की युति से क्या प्रभाव पड़ेगा।

Saturn Transit : शनि-मंगल का गोचर

Saturn Transit
Saturn Transit

chaitra navratri 2022 चैत्र नवरात्रि पर बन रहे हैं ये दुर्लभ संयोग, मां लक्ष्मी कराएंगी धन लाभ

Rahu Dosh खराब राहु का इशारा हैं जीवन की ये दुख-तकलीफें! ऐसे करें ठीक

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के दौरान ग्रहों की युति कुछ राशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। दरअसल इस बार चैत्र नवरात्रि की अवधि में ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ कुछ ऐसे योग बन रहें हैं जो कुछ राशियों के लिए साल भर के लिए परेशानी दे सकते हैं। ग्रहों का गोचर हर राशि को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करता है। चैत्र नवरात्रि में शनि और मंगल का गोचर खास तौर पर प्रभावित करने वाला है।

bedroom vastu बेडरुम में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, हो जाता है नुकसान

Saturn Transit
Saturn Transit

किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव?
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक शनि और मंगल का मकर राशि में गोचर होगा। दरअसल शनि और मंगल दोनों की शत्रु ग्रह हैं। ऐसे में ये योग जीवन पर नकारात्मक असर डाल सकता है। शनि-मंगल की युति के दौरान कन्या, कर्क और धनु राशि वालों को विशेष सावधान रहने की जरुरत है।

 सूर्य-बुध बना रहे हैं राजयोग, लेकिन शनि-मंगल बढ़ा सकते हैं परेशानी

वहीं इस युति योग से मेष, मकर और कुंभ राशि वालों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा मीन राशि में सूर्य, बुध के साथ मेष राशि में चंद्रमा, वृषभ में राहु और वृश्चिक में केतु रहेंगे। ग्रहों की ऐसी स्थिति लाभकारी साबित हो सकती है। ऐसे में जिन राशियों पर मंगल-शनि का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है उनके असर पर कमी आएगी।

Saturn Transit
Saturn Transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।