बहुत ताकतवर होती है सांप की केंचुली, घर में रखते ही होता है चमत्‍कार! Saanp Ki Kenchuli

Saanp Ki Kenchuli ke Fayde: हिंदू धर्म में नाग या सांप को बहुत महत्‍व दिया गया है. (Saanp Ki Kenchuli) सांपों की पूजा की जाती है, सांप के हकीकत में दिखने से लेकर सपने में सांप देखने तक के कई खास मतलब बताए गए हैं. (Saanp Ki Kenchuli) सांप से जुड़े ये सपने जीवन से जुड़ी घटनाओं के संकेत देते हैं. इसी तरह सांप की केंचुली भी बहुत महत्‍वपूर्ण मानी गई है. तंत्र-मंत्र, टोटकों में तो सांप की केंचुली का उपयोग अचूक फल देता है. आइए जानते हैं सांप की केंचुली से जुड़ा एक अचूक उपाय.

Saanp Ki Kenchuli ke Fayde

Saanp Ki Kenchuli
Saanp Ki Kenchuli

बेहद ताकतवर होती है सांप की केंचुली

घर में सांप की केंचुली रखना बहुत शुभ होता है. सांप की केंचुली को ज्‍योतिष और तंत्र-मंत्र में सफेद रत्ती, एकाक्षी नरियल, दक्षिणवर्ती शंख, हाथ जोड़ी, सियार सिंही, बिल्ली की जेल, एक मुखी रुद्राक्ष, गोरोचन और नागकेसर की तरह ताकतवर माना गया है. सांप की केंचुली घर में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा जमकर बरसती है. घर में खूब धन-दौलत आती है. प्रेत-बाधाओं, बुरी नजर से हमेशा बचाव होता है. घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. लेकिन ध्‍यान रहे कि सांप की केंचुली अखंड हो.

इस तरह के सपने दिखें तो तो हो जाएं सतर्क; है बुरा संकेत Dreams Meaning

Saanp Ki Kenchuli

क्‍या है सांप की केंचुली?

सांप की त्‍वचा एक निश्‍चित समय के बाद मृत हो जाती है और उसकी जगह नई स्किन ले लेती है. हर सर्प या नाग के जीवन में इस तरह कई बार पुरानी त्‍वचा मरती है और उसकी जगह नई त्‍वचा लेती है. ऐसे में सांप अपनी बाहरी त्‍वचा की परत को उतार देता है. इसे ही सांप का केंचुली उतारना कहते हैं. यह पारदर्शी होती है. सांप की केंचुली के कई फायदे हैं. इसका उपयोग ज्‍योतिषीय उपायों, औषधि आदि में भी होता है.

Saanp Ki Kenchuli

सपने में सांप की केंचुली देखना बेहद शुभ

यहां तक की सांप की केंचुली दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है. यह बताता है कि आपके जीवन में कुछ अच्‍छा होने वाला है. इसी तरह सपने में भी सांप की केंचुली दिखना बहुत शुभ होता है.

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Related Post