Rashifal October 2022

अक्‍टूबर में चमकेगी इन राशियों की किस्‍मत Rashifal October 2022

Rashifal October 2022: अक्‍टूबर का महीना शुरू होने में अब 8 दिन ही बाकी हैं. (Rashifal October) हर किसी के मन में यह जानने की जिज्ञासा होती है कि आने वाला समय उसके लिए कैसा रहेगा. ज्‍योतिष के अनुसार अक्‍टूबर में 3 अहम राशि परिवर्तन होंगे, जिसका बेहद शुभ फल (Rashifal October)  5 राशि वालों को मिलेगा. अक्‍टूबर में सूर्य और मंगल राशि परिवर्तन करेंगे, वहीं वक्री शनि अपनी ही राशि मकर में मार्गी होकर सीधी चाल चलने लगेंगे. इन ग्रह गोचर का सभी 12 राशियों के करियर, आर्थिक स्थिति आदि पर बड़ा असर होगा. मासिक राशिफल से हम उन राशियों के बारे में जानते हैं जिनके लिए अक्‍टूबर का महीना शानदार रहने वाला है.

Rashifal October 2022

Rashifal October 2022
Rashifal October 2022

मिथुन:
मिथुन राशि वालों को अक्‍टूबर के ग्रह गोचर तगड़ा धन लाभ कराएंगे. साथ ही बिजनेस और जॉब दोनों में ही तरक्‍की होने के योग हैं. कुछ नए मौके मिल सकते हैं.

कर्क:
कर्क राशि वालों के लिए अक्‍टूबर का महीना बहुत लाभकारी हो सकता है. उन्‍हें नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. आपके काम की सराहना होगी. निवेश से लाभ हो सकता है.

तुला:
अब तक जीवन में जिन समस्‍याओं के कारण तनाव था, वे समस्‍याएं खत्‍म होगी. आय में बढ़ोतरी से राहत मिलेगी. नई जॉब जॉइन कर सकते हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.

Rashifal October 2022
Rashifal October 2022

लव मैरिज में विश्वास रखते हैं इन 3 वाले लोग, रिलेशनशिप में होते हैं ईमानदार Love marriage

वृश्चिक:
अक्‍टूबर के ग्रह गोचर आय में बढ़ोतरी कराएंगे. परिवारिक जीवन में चल रहा तनाव भी दूर होगा. धन की कमी नहीं सताएगी. निवेश से लाभ होगा. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. निवेश या बचत करें.

मीन:
अक्‍टूबर में यात्रा पर जा सकते हैं. लाभ के संयोग बनेंगे. पुरानी परेशानियां खत्‍म होंगी. कामों में सफलता मिलने लगेगी. अप्रत्‍याशित पैसा मिलेगा. करियर बेहतर होगा. कोई उपलब्धि हासिल करेंगे.

Rashifal October 2022
Rashifal October 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।