Pooja Ghar Tips

घर के मंदिर में कभी ना रखें माचिस, यहां जाने कारण Pooja Ghar Tips

Pooja Ghar Tips: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बहुत महत्‍व है इसलिए अधिकांश घरों में मंदिर होता है. (Pooja Ghar Tips) घर में बने मंदिर के लिए ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ चीजें रखने की मनाही की गई है. मंदिर में इन चीजों का होना घर में (Pooja Ghar Tips) नकारात्‍मकता लाता है और कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. पूजा रूम में रखने से वर्जित की गई इन चीजों में माचिस भी शामिल है. आइए जानते हैं माचिस समेत किन चीजों को मंदिर में रखना वर्जित किया गया है और क्‍यों किया गया है.

Pooja Ghar Tips

Pooja Ghar Tips
Pooja Ghar Tips

घर के मंदिर में क्‍यों नहीं रखना चाहिए माचिस

घर में बना मंदिर घर का सबसे पवित्र स्थान होता है यहां पर माचिस रखना घर में नकारात्‍मकता लाता है और अपशगुन का कारण बनता है. घर के मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति-तस्‍वीरें रखी जाती हैं, उनकी पूजा की जाती है इसलिए यहां पर हमेशा पवित्र और सकारात्‍मकता लाने वाली चीजें ही रखनी चाहिए. वरना देवी-देवता नाराज होकर दंड दे सकते हैं. यदि मंदिर के आसपास माचिस रखनी ही है तो उसे अलमारी या दराज में रखें.

माचिस को खुले में न रखें. इसके अलावा दीप-धूप के समय माचिस इस्‍तेमाल करने के बाद तीलियों को वहीं आसपास न फेंकें. ये तीलियां नकारात्‍मक ऊर्जा आकर्षित करती हैं और कई तरह से नुकसान का कारण बनती हैं. माना जाता है कि घर के मंदिर में माचिस या लाइटर जैसा ज्वलनशील सामान रखने से पूजा का फल नहीं मिलता है.

Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली पर करें ये उपाय, सुख-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी

Pooja Ghar Tips
Pooja Ghar Tips

इन चीजों को भी हटा दें मंदिर से

– घर के मंदिर में कभी भी मुरझाए हुए फूल ना रखें. ऐसा करना आर्थिक तरक्‍की और करियर में सफलता को रोकता है. कई तरह की रुकावटें पैदा करता है.

– मंदिर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति या तस्‍वीरें रखना जीवन में बड़ी विपत्ति ला सकता है. घर में कलह, धन हानि, बीमारी का कारण बनता है.

– एक ही देवी-देवता की एक से ज्‍यादा मूर्तियां रखना घर में बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करता है. ना ही पूजा घर में पूर्वजों की तस्‍वीर रखें. इनका स्‍थान अलग होन चाहिए.

– धूप बत्‍ती, अगरबत्‍ती की राख मंदिर में न रखें. ना ही दीपक की जली हुई बाती रखें.

Pooja Ghar Tips
Pooja Ghar Tips

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल