Pitru Paksha 2022

पितृ पक्ष में करें वास्तु के ये उपाय, धन-संपत्ति बढ़ने की है मान्यता Pitru Paksha Remedy

Pitru Paksha Remedy In Vastu: हर साल पितृ पक्ष आता है। (Pitru Paksha Remedy) इस दौरान लोग अपने पितृों का श्राद्ध और तर्पण करके उन्हें प्रसन्न करते हैं। आपको बता दें कि हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को प्रारंभ होकर अमावस्या तिथि (Pitru Paksha Remedy) को समाप्त होते हैं। इस साल पितृ पक्ष 10 सितंबर से शुरू हो चुका है और 25 सितंबर तक रहेगा।

ज्योतिष शास्त्र में पितृों को प्रसन्न करने के लिए वास्तु के उपाय बताए गए हैं। अगर ये उपाय श्राद्ध पक्ष में किए जाएं तो पितृ दोष से भी मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

Pitru Paksha Remedy

Pitru Paksha 2022
Pitru Paksha Remedy

पितृों की तस्वीर लगाने की सही दिशा
आपने अपने घर या अन्य किसी व्यक्ति के घर पर पितरों की तस्वीर दीवार पर लगी हुई देखी होगी। लेकिन पितरों की तस्वीर लगाने की सही दिशा शायद ही आपको मालूम हो। दरअसल अगर तस्वीर गलत दिशा में लगी हो तो घर में वास्तु दोष लग जाता है। जिससे घर में सुख- समृद्धि का अभाव रहता है।

साथ ही घर में नकारात्मकता छा जाती है और घर के सदस्यों में छोटी- छोटी बात पर लड़ाई- झगड़े होते हैं। इसलिए पितरों का तस्वीर को हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए। जिससे वास्तु देवता के साथ- साथ पितरों का भी आशीर्वाद बना रहता है और घर के सदस्यों की तरक्की में कोई बाधा नही आती है।

17 सितंबर से चमक सकती है इन 3 राशि वालों की किस्मत Surya Dev

Pitru Paksha 2022
Pitru Paksha Remedy

घर पर इन जगहों पर नहीं लगाएं तस्वीर
कई बार आपने देखा होगा कि लोग अपने पूर्वजों की तस्वीर बेडरूम, किचन, पूजा स्थल में लगा लेते हैं, जो कि गलत है। साथ ही इससे वास्तु दोष लगता है और घर में नकारात्मकता फैल जाती है। आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र अनुसार पितरों की तस्वीर गेस्टरूम या किसी अन्य दीवाल पर लगा सकते हैं।

श्राद्ध पक्ष में करें ये काम
पितृपक्ष में रोजाना घर के मुख्य द्वार को जल से धोना चाहिए और सफेद फूल डालने चाहिए। साथ ही शाम के समय दक्षिण दिशा की ओर दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर कोई जरूरतमंद या गाय श्राद्ध पक्ष में आपके द्वार पर आए तो खाने को कुछ न कुछ जरूर देना चाहिए।

साप्ताहिक लव राशिफल 12 से 18 सितंबर: लकी रहेंगे ये 2 राशि वाले Weekly Love horoscope

Pitru Paksha 2022
Pitru Paksha Remedy

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।