Navratri ke Upay

नवरात्रि में अमीर बनने के ये हैं अचूक टोटके, रातों रात चमक जाएगी किस्‍मत! Navratri ke Upay

Navratri ke Upay: Navratri ke Achuk Upay: Navratri 2022 Totke: अमीर होना, जिंदगी में तमाम सुख-सुविधाएं पाना हर व्‍यक्ति की ख्‍वाहिश होती है. इसके लिए मेहनत, बुद्धिमानी के उपयोग के साथ-साथ भगवान की कृपा पाना भी बहुत जरूरी होता है. नवरात्रि (Navratri ke Upay) का पर्व इस काम के लिए बहुत अच्‍छा माना गया है क्‍योंकि इस समय में साक्षात मां दुर्गा (Maa Durga) धरती पर विचरण करने आती हैं. लिहाजा इस समय देवी दुर्गा की पूजा करके और उन्‍हें प्रसन्‍न करने के उपाय करके बेशुमार धन-दौलत पाई जा सकती है. यदि आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो ये उपाय (Navratri ke Upay) जरूर करें.

Navratri ke Upay

Navratri ke Upay
Navratri ke Upay

घर पर बनाएं रंगोली

सामान्‍य सी ही सही लेकिन नवरात्रि में हर रोज सुबह आपको, अपने घर के द्वार पर रंगोली जरूर बनानी चाहिए. यह मां का स्‍वागत करने का प्रतीक है.

स्‍वास्तिक भी बनाएं

स्‍वास्तिक का निशान सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के दौरान आपको अपने घर के मुख्‍य द्वार पर रोज हल्‍दी या कुमकुम से स्‍वास्तिक का निशान बनाना चाहिए.

मां दुर्गा का करें जाप

नवरात्रि में ज्‍यादा से ज्‍यादा समय मां की आराधना में बिताने से मां दुर्गा प्रसन्‍न होती हैं इसलिए कोशिश कीजिए कि मां दुर्गा मंत्र का जितना ज्‍यादा संभव हो सके जाप किया जाए.

अक्‍टूबर में मचने वाली है भारी उठापटक, 5 ग्रह बदलेंगे राशि! Planet Transits

Navratri ke Upay
Navratri ke Upay

घट पूजा

यदि घट स्‍थापना न भी कर पाएं तो रोज देवी जी के मंदिर में जाकर घट की पूजा करें.

कन्‍याओं से लें आशीर्वाद

नवरात्रि में कन्‍या पूजन और कन्‍या भोजन कराने का बहुत ही महत्‍व होता है, लेकिन कन्‍याओं को भेंट देकर उनका आशीर्वाद भी लेना चाहिए. ये काम आप कहीं भी कर सकते हैं.

कारोबार में तरक्की के उपाय

यदि आप किसी कारोबार से जुड़े हुए हैं और बिजनेस में खूब तरक्की पाना चाहते हैं तो आप पीतल के बर्तन में गंगा जल भरकर उसमें लाल और पीले पुष्प डालकर अपने ऑफिस के उत्तर पूर्व दिशा में रखें, इससे आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और कारोबार में खूब तरक्की भी होगी.

Navratri ke Upay
Navratri ke Upay

ऑफिस में ऐसे करें पूजा

नवरात्रि के दौरान रोज सुबह शाम अपने ऑफिस या कारोबारी क्षेत्र में मंदिर (पूजा स्थान) में घी का दीपक जलाएं, दीपक जलाते समय उसमें चार लौंग डाल दें. ऐसा करने से आपके बिजनेस में तरक्की के योग बनने शुरू हो जाएंगे.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।