Money Indications In Dream: स्वप्न शास्त्र के अनुसार (Money Indications) सपने में दिखने वाली चीजों का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है. (Money Indications) कई बार सपने व्यक्ति को भविष्य में घटने वाली घटनाओं को लेकर भी सचेत करते हैं. (Money Indications) कई बार ये सपने अच्छे होते हैं, तो कई बार डरावने. आज हम जानेंगे ऐसे सपनों के बारे में जो भविष्य में मां लक्ष्मी की कृपा होने के संकेत देते हैं.
Money Indications In Dream
लव मैरिज में विश्वास रखते हैं इन 3 वाले लोग, रिलेशनशिप में होते हैं ईमानदार Love marriage
इयररिंग्स-
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपनों में कान की बाली या ईयररिंग्स देखते हैं, तो इसे भी शुभ फलदायी माना जाता है. कहते हैं कि अगर किसी जातक को ये दिखता है तो उसकी पैसों संबंधी सभी समस्याओं का अंत होने वाला है.
सोना देखना-
सपनों में स्वर्ण देखना शुभ माना गया है. कहते हैं कि अगर कोई जातक सोना देखता है, तो उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. और व्यक्ति जल्द ही मालामाल बनता है.
अंगूठी-
सपने में खुद को अंगूठी पहने हुई देखना या फिर लेते हुए देखना भी शुभ समय का संकेत देता है. इस सपने का अर्थ है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है और आप बहुत जल्द मालामाल होने वाले हैं.
सांप का दिखना-
सपने में सांप का दिखना भी शुभ और अशुभ दोनों होता है. निर्भर करता है कि आपने क्या सपना देखा है. वैसे सांप को बिल के पास देखना शुभ होता है. ये भविष्य में धन लाभ होने के संकेत देता है.
दीपक-
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में जलता हुआ दीपक देखना बेहद शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में व्यक्ति को विशेष धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है. वहीं, आर्थिक समस्याओं से भी निजात मिलने का संकेत है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।