Mercury

बुध ग्रह हुए अस्‍त, इन राशि वालों को मिलेगा तगड़ा लाभ Mercury

Mercury has set : ज्योतिष शास्‍त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन ही नहीं बल्कि उनकी स्थिति में हुआ हर छोटा बदलाव भी बड़ा असर डालता है। ग्रह का अस्‍त होना, उदित होना भी इन महत्‍वपूर्ण घटनाओं में शामिल है। धन, बुद्धि, तर्क, व्‍यापार के कारक ग्रह बुध 18 मार्च को अस्‍त हो चुके हैं। इसका 4 राशि वालों पर शुभ असर होगा।

Mercury has set : बुध ग्रह हुए अस्‍त

Mercury
Mercury

इस तरह तैयार करें अपना कार्यस्थल, चमक जाएगा कारोबार work place vastu

वैसे तो किसी भी ग्रह का अस्‍त होना अच्‍छा नहीं माना जाता है। लेकिन कई बार ग्रहों का अस्‍त होना भी कुछ राशि वालों के लिए शुभ साबित होता है। 18 मार्च 2022 को अस्‍त हुए बुध 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ फल देंगे। उनके लिए यह अवधि लाभ ही लाभ कराएगी।

मेष (Aries)
बुध का अस्‍त होना मेष राशि के जातकों को वर्कप्‍लेस पर सम्‍मान दिलाएगा। उन्‍हें धन लाभ होगा। कामों में सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर नौकरी करने वालों और व्‍यापार करने वालों दोनों के लिए यह समय शुभ रहेगा।

Palmistry धनवान होने का संकेत होता है हथेली पर इस जगह तिल

मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का अस्‍त होना प्रमोशन-इंक्रीमेंट का योग बना रहा है। यह समय उन्‍हें प्रतिष्‍ठा भी दिलाएगा और आर्थिक स्थिति को खासी मजबूती भी देगा। परिवार में भी खुशहाली रहेगी।

मकर (Capricorn)
बुध के अस्‍त होते ही मकर राशि के जातकों की किस्‍मत चमक जाएगी। उन्‍हें मैरिड लाइफ में ढेरों खुशियां मिलेंगी। धन लाभ होगा। अब तक चली आ रही आर्थिक समस्‍याएं अब खत्‍म हो जाएंगी। निवेश करने के लिए यह समय अच्‍छा है।

रहस्यों से भरा है मां जगदंबा का यह मंदिर,अकबर ने झुकाया था शीश

मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों को बुध का अस्‍त होना करियर में तरक्‍की दिलाएगा। जॉब वालों को प्रमोशन मिलेगा तो व्‍यापारी यदि कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। पुराना लेन-देन निपटाने के लिए यह समय अच्‍छा है।

Mercury
Mercury

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।