Mangal Ketu Yuti 2023 : मंगल-केतु का तुला राशि में युति गोचर देश-दुनिया समेत इन राशियों पर डाल सकता है गंभीर असर

Mangal Ketu Yuti 2023 : मंगल और केतु का साथ होना साधारण घटना नहीं होती है. यह दोनों ग्रह मंगल और केतु पाप ग्रह हैं और इनका (Mangal Ketu Yuti 2023) एक साथ होना खराब फलों में वृद्धि करने वाला समय होता है. अब आने वाले समय में मंगल और केतु युति योग का निर्माण होने वाला है और इस युति योग (Mangal Ketu Yuti 2023) के कारण देश और विदेश में कई तरह की प्राकृतिक घटनाओं के साथ की राजनैतिक घटना क्रम में बदलाव अवश्य देखने को मिल सकता है. यह गोचर युति एक कम समय के लिए होने वाली है (Mangal Ketu Yuti 2023) लेकिन इसके असर काफी क्रांतिकारी रुप में देखने को मिलेंगे. इसी समय पर यूरेनस, गुरु, राहु, मंगल, केतु का संबंध भी बनेगा.

Mangal Ketu Yuti 2023

अक्टूबर 2023 माह कुछ घटनाओं का गवाह भी बन सकता है क्योंकि 3 अक्टूबर से मंगल के तुला राशि में प्रवेश के साथ ही मंगल केतु अंगारक युति आरंभ होगी और आने वाले समय में यह सूर्य चंद्रमा के साथ ग्रहण को भी निर्मित करेगी.

Mangal Ketu Yuti 2023
Mangal Ketu Yuti 2023

Mangal Ketu Yuti 2023 :

ज्योतिष शास्त्र ग्रह नक्षत्रों के होने वाले बदलावों की गणना को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय की संभावनाओं पर दृष्टि डालने का प्रयास करता है. इसी संदर्भ में जब बात आती है ग्रहों के गोचर जिसे ग्रहों के राशि परिवर्तन के रुप में भी जाना जाता है. उसमें कुछ ग्रह जब भी बदलते हैं अपने साथ परिवर्तन का असर जरुर लाते हैं जो किसी न किसी रुप में अवश्य देखने को मिलता है. ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव प्राकृतिक भौगौलिक एवं व्यक्तित्व विशेष सभी पर ही पड़ता है. प्राकृतिक रुप से बदलाव पाप ग्रहों के गोचर में अधिक देखने को मिलता है. आइये जानते हैं कैसे मंगल-केतु युति सभी 12 राशियों पर अपना असर डालेगी

मेष राशि
मेष के लिए यह समय परिवर्तन और उत्साह से भरा होगा लेकिन साथ में दुसाहसिक होकर फैसले लेने की समस्या भी परेशानी को बढ़ा सकती है. प्रेम संबंधों में विवाद हो सकता है वहीं वैवाहिक जीवन में इस समय दूरी या अलगाव रह सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. अभी के समय जरुरी है की शांति और धैर्य के साथ फैसले लिए जाएं.

वृषभ राशि

इस समय अचानक से कोई लाभ मिल सकता है, लेकिन अभी शत्रुओं का प्रभाव आपके लाभ में असर डाल सकता है. कानूनी मसलों में अच्छी सफलता पाने का समय होगा. वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करने की जरुरत होगी. इस समय के दौरान विरोधियों को शांत कर पाने में आगे रह सकते हैं.

Vakri Shani 2023: शनि बदल रहे हैं राशि, जानें किस पर पड़ेगा क्या प्रभाव

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए तुला राशि में मंगल-केतु का गोचर एकाग्रता में कमी दे सकता है. इस समय किसी भी प्रकार की मध्यस्था से बचें. कुछ गुप्त शत्रु अवसर का लाभ उठा सकते हैं. इस समय छात्रों को पढ़ाई को लेकर परेशानी हो सकती है. गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी. बच्चों को लेकर अधिक सजग रहना होगा.

कर्क राशि

मंगल केतु का असर घरेलू मामलों के लिए परेशानी और उथल-पुथल बढ़ा सकता है. इस समय चीजों की स्थिरता की उम्मीद कम ही रहने वाली है. अनावश्यक विवाद इस समय अधिक परेशानी वाले होंगे. इसके लिए अभी जितना संभव हो चीजों की ओर सकारात्मक रुप से काम करें. कार्यक्षेत्र में संपत्ति से लाभ मिल सकता है.

Mangal Ketu Yuti 2023

सिंह राशि

इस गोचर के दौरान परिश्रम में वृद्धि और अच्छे अवसरों को अपने पक्ष में कर लेने का गुण विकसित होगा. किसी भी चुनौती से निपटने के लिए अधिक कूटनीतिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता होगी. सामाजिक रुप से संभल कर काम करने की जरुरत होगी. विवादों से खुद को बचाएं अन्यथा व्यर्थ के मसले भी लम्बें खिंच सकते हैं.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को अपने परिवार का अधिक सहयोग न मिल पाए. इस समय पर विदेश जाने का योग बनता है. ट्रैवलिंग अधिक रहने वाली है और खर्चों की अधिकता भी होगी. बोलचाल में कठोरता आ सकती है इसलिए वार्तालाप में संयम एवं मधुरता बना कर रखें. गले एवं मुख संबंधी विकार परेशानी दे सकते हैं.

तुला राशि

तुला राशि वालों पर ही मंगल और केतु का असर होने वाला है. इस समय कोई नए फैसलों को कुछ समय के लिए टाल देना ही उचित होगा. विशेष रूप से वे जिनमें साझेदारी या सहयोग में शामिल काम में अधिक ध्यान देना होगा. तुला राशि वालों के लिए यह अपनी आदतों को कंट्रोल करने की जरुरत होगी, अन्यथा सेहत पर इसका सीधा असर रहने वाला है.

Lucky Girl जीवनसाथी के लिए लकी होती हैं ऐसी उंगलियों वाली लड़कियां

वृश्चिक राशि

यह गोचर कुछ चुनौतियां ला सकता है. इनमें संघर्ष या शक्ति संघर्ष शामिल हैं, जिनके लिए सावधानीपूर्वक बातचीत और संचार कौशल की आवश्यकता हो सकती है. इस अवधि के दौरान शांत रहना महत्वपूर्ण है. उत्पन्न होने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए उनकी भावनात्मक बुद्धिमत्ता का उपयोग करना महत्वपूर्ण है. विदेशी मामलों में लाभ की स्थिति मिल सकती है.

धनु राशि

मंगल के साथ केतु का होना धनु राशि वालों को ऊर्जा चुनौतीपूर्ण रुप से काम को निपटटाने के लिए आवश्यक शक्ति देने वाला समय होगा. होगी. लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में साहसिक कदम उठा सकते हैं. इस समय पर किसी कानूनी मामलों पर अधिक हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा.

Mangal Ketu Yuti 2023

मकर राशि Mangal Ketu Yuti 2023

इस अवधि के दौरान जमीन से जुड़े रहना और ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है. उत्पन्न होने वाले किसी भी संघर्ष को हल करने के लिए उनके करिश्मे और कूटनीति का उपयोग करना महत्वपूर्ण है. अपने प्रेम जीवन में अधिक संतुलन और सामंजस्य की तलाश कर सकते हैं. इस गोचर के दौरान जमीन से जुड़े और खुले विचारों वाले रहें. किसी भी टकराव को हल करने के लिए स्पष्ट रूप से संवाद करना जरूरी होगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए मंगल-केतु गोचर महत्वपूर्ण प्रभाव देने वाला होता है. मंगल ऊर्जा, क्रिया का ग्रह और केतु का वहां प्रतिस्पर्धा को लेकर नई चीजें देगा. इस समय के दौरान पर यात्राओं का समय होगा. इस गोचर के दौरान, अधिक आत्मविश्वास और मुखर महसूस कर सकते हैं.

मीन राशि

केतु- मंगल के तुला राशि में गोचर का होना मिलाजुला असर हो सकता है. कुछ चुनौतीपूर्ण अवधि हो सकती है. इस गोचर के दौरान अपने रिश्तों में तनाव और संघर्ष का अनुभव हो सकता है, क्योंकि मंगल-केतु व्यक्तित्व का अधिक मुखर और टकराव वाला पक्ष सामने ला सकता है. जीवन में हताशा और अधीरता की भावना भी महसूस कर सकते हैं. अपने खान पान को लेकर सजग रहने की जरुरत होगी.

सबसे पहले राशिफल और धर्म की खबरें पढ़ने के लिए Google News पर हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे

फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Related Post