Lucky Moles on Female Body: शरीर पर तिल होना आम बात है. (Lucky Moles) सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल होने के मतलब बताए गए हैं. व्यक्ति के शरीर में तिल होना कई तरह के शुभ और अशुभ संकेत देता है. (Lucky Moles) ये तिल व्यक्ति की पर्सनालिटी और भविष्य के बारे में कई बातें बताते हैं. आज हम महिलाओं-लड़कियों के शरीर के उन अंगों पर बने तिल के बारे में जानते हैं, जो सौभाग्य के सूचक हैं. जिन लड़कियों या महिलाओं के शरीर के इन जगहों पर तिल होता है वे बेहद लकी होती हैं.
Lucky Moles on Female Body
शरीर के लकी तिल
माथे पर तिल: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं के माथे पर तिल होता है वे बहुत लकी होती हैं. ऐसी महिलाएं अपने दम पर ऊंचा मुकाम पाती हैं. अच्छी लीडर बनती हैं. इनमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है. वे खूब धन-दौलत कमाती हैं.
गले पर तिल: जिन लड़कियों की गर्दन पर तिल होता है, वे अपने सपनों को जरूर पूरा करती हैं. ये लड़कियां कभी हिम्मत नहीं हारती हैं और डटी रहती हैं. ऐसी लड़कियां बेबाक होती हैं और किसी के सामने झुकती नहीं है. गरीब परिवार में पैदा होकर भी अपार धन-संपत्ति की मालकिन बनती हैं और पूरे परिवार की किस्मत चमका देती हैं.
Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली पर करें ये उपाय, सुख-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी
ठुड्डी पर तिल: महिला की ठुड्डी पर तिल होना भी बहुत शुभ माना गया है. ऐसी महिलाएं खूबसूरत, आसानी से सभी का मन मोह लेने वाली होती हैं. इन्हें जीवनसाथी से खूब प्यार मिलता है. इनके पास किसी चीज की कमी नहीं होती है और इन्हें जीवन में संघर्ष नहीं करना पड़ता है.
कमर पर तिल: महिला की कमर पर तिल होना उसके अमीर होने का संकेत देता है. ऐसी महिलाएं अपार धन-वैभव-ऐश्वर्य पाती हैं और महारानी की तरह जीवन जीती हैं. वे जिस क्षेत्र में भी जाएं खूब नाम और सफलता पाती हैं.
कंधे पर तिल: महिला के कंधे पर तिल होना उसके लग्जरी जीवन जीने का इशारा है. ऐसी महिलाएं शानदार सुविधाओं का आनंद लेती हैं. ये अच्छे दिल की और दूसरों की मदद करने वाली होती हैं. ऐसी महिलाएं खूब सम्मान पाती हैं.
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल