Lucky Birds : इन पक्षियों का घर में आना माना जाता है बेहद शुभ

Lucky Birds Good Luck: हिंदू धर्म में भगवानों के साथ धरती-आकाश, पेड़-पौधों और पशुधन यानी पशु-पक्षियों (Lucky Birds) की पूजा भी की जाती है. आज के समय में हर शख्स ये चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख, संपत्ति और मानसिक शांति बनी रहें. (Lucky Birds) इसके लिए लोग पूजा पाठ, ज्योतिष के उपाय, लाल किताब के टोटके, टैरो कार्ड (Taro Card) की सलाह लेने के साथ-साथ फेंगशुई  और वास्तु शास्त्र के उपाय भी फॉलो करते हैं.

Lucky Birds Good Luck

Lucky Birds

वास्तु शास्त्र घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने और निगेटिव एनर्जी बाहर करने के मददगार होने के साथ उन पक्षियों के बारे में भी जानकारी देता है, जिनका घर में आना बेहद शुभ माना जाता है. कौन है वो पक्षी जिनके आने से आपकी किस्मत चमकने के संकेत मिलते हैं, आइए उनके बारे में बताते हैं.

लकी बर्ड्स
वास्तु शास्त्र के मुताबिक इन पक्षियों के घर आना बेहद शुभ माना जाता है. नीलकंठ पक्षी की बात करें तो खासकर दशहरे के दिन इसका दिखना सौभाग्य में बढ़ोतरी का संकेत देता है.

उल्लू
उल्लू यानी माता लक्ष्मी की सवारी. यानी अगर आपके घर, दुकान या किसी अन्य प्रॉपर्टी के आस-पास आपको उल्लू दिख जाए तो इसका संकेत है कि आपके साथ यकीन कुछ शुभ होने वाला है.

Lucky Birds

तोता
वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक अगर आपके घर में अचानक तोता आ कर कुछ देर बैठ जाए तो यह इस बात का संकेत कि आपको अचानक कहीं से धन लाभ होने वाला है.

चिड़िया
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपके घर में अगर किसी चिड़िया ने अपना घोंसला बना लिया है तो यह संकेत है कि आपके घर में बहुत जल्द खुशियां आने वाली है. वहीं चिड़िया का आना किसी बाधा के टलने का भी संकेत होता है.

Chandra Grahan 2022: अब लगने वाला है चंद्र ग्रहण, ऐसा होगा असर

Lucky Birds

कौवा
कहा जाता है कि कौवा घर में मेहमानों के आने के संकेत देता है. वहीं कुछ ज्योतिषियों के मुताबिक घर में कौवे का आना भी शुभ माना जाता है.

मुर्गा
गांव के बड़े-बूढ़ों के बताने के अलावा वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी ये माना जाता है कि अगर आपके घर के नजदीक या आपके घर की छत पर मुर्गा आता है या उसकी बांग सुनाई देती है तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी कुछ पुराने दोस्तों या सहकर्मियों से मुलाकात होने वाली है.

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1

पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Related Post