Loan Astro Tips

सप्ताह के इन तीन दिन में भूलकर भी नहीं लेना चाहिए कर्ज Loan Astro Tips

Loan Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में लेन-देन को लेकर कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. (Loan Astro Tips) सप्ताह में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिनमें किया गया लेन-देन व्यक्ति को भारी पड़ सकता है. इन दिनों किसी भी व्यक्ति से उधार लिए गए पैसे (Loan Astro Tips) को चुकाने में काफी समय लग जाता है. हर व्यक्ति चाहता है कि जीवन में उसे इस तरह की परिस्थिति का सामना न करना पड़े, जिसमें उसे किसी से धन-पैसा आदि उधार लेना पड़े. लेकिन कई बार समय एक समान न रहने के कारण व्यक्ति को कर्ज या उधार लेना पड़ जाता है.

Loan Astro Tips

Loan Astro Tips
Loan Astro Tips

जीवन में आ रही समस्याओं से उबरने के लिए दूसरों से पैसा उधार लेना या कर्ज लेना बुरी बात नहीं है. लेकिन परेशानियां तब खड़ी हो जाती हैं, जब व्यक्ति उस कर्ज के बोझ में दबता चला जाता है. ऐसे में ज्योतिष में सप्ताह के कुछ दिनों के बारे में बताया गया है. इन दिनों में दूसरों से कर्ज नहीं लेना चाहिए. और न ही पैसों की उधार करनी चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिष में कर्ज को लेकर क्या नियम बताए गए हैं.

सप्ताह के ये दिन न लें पैसा

अगर आप किसी से मजबूरी में पैसा या कर्ज ले रहे हैं, तो बस एक बात का ध्यान रखें कि सप्ताह के तीन दिन भूलकर भी उधार न लें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार, शनिवार और रविवार के दिन गलती से भी उधार न लें. मान्यता है कि इन दिनों में कर्ज लेने से कर्ज चुकाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर सप्ताह के इन तीन दिनों में से व्यक्ति कर्ज लेता है, तो उसे कर्ज से ज्यादा इसका ब्याज चुकाना पड़ता है.

Loan Astro Tips
Loan Astro Tips

सूर्य-राहु के साथ बनाएंगे सबसे अशुभ योग, किन राशियों को मिल सकता है फायदा Shadashtak

इन शुभ योगों में भी न लें पैसा

कर्ज लेते समय सप्ताह के दिन के साथ शुभ योगों को भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 27 योगों में से तीन योग ऐसे हैं, जब व्यक्ति तो उधार या कर्ज नहीं लेना चाहिए. इनमें वृद्धि योग, द्विपुष्कर योग, त्रिपुष्कर योग शामिल है. मान्यता है कि वृद्धि योग में कर्ज लेने से कर्ज में वृद्धि होती है. वहीं, द्विपुष्कर योग में कर्ज दोगुना होता है और त्रिपुष्कर योग में कर्ज तीन गुना बढ़ जाता है.

Loan Astro Tips
Loan Astro Tips

कर्ज देते समय भी रखें इस बात का ध्यान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा नहीं है कि व्यक्ति को कर्ज लेते समय ही दिन का ध्यान रखना चाहिए. बल्कि कर्ज देते समय भी कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर बुरे समय में किसी को पैसा उधार दे दिया जाता है, तो व्यक्ति को वे पैसे वापस मिलने बड़े मुश्किल हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को चर लग्न में पैसे उधार नहीं देने चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।