Karwa Chauth Vrat

करवा चौथ व्रत उद्यापन विधि, ऐसे करें उद्यापन Karwa Chauth Vrat 2022

Karwa Chauth Vrat Udyapan 2022: इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. (Karwa Chauth Vrat) सुहागिन महिलाओं को सालभर इस व्रत का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दौरान वह पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. (Karwa Chauth Vrat) पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को चांद देखने के बाद ही इसका पारण किया जाता है. हालांकि, ऐसी कई महिलाएं भी होती हैं, जो विभिन्न कारणों से व्रत का उद्यापन करना चाहती हैं. ऐसे में व्रत के उद्यापन की सही विधि जानना भी बेहद जरूरी है.

Karwa Chauth Vrat 2022

Karwa Chauth Vrat
Karwa Chauth Vrat

जीवनभर करना पड़ता है व्रत

शादी के बाद से ही महिलाएं अपने करवा चौथ व्रत की शुरुआत करती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को अगर एक बार शुरू कर दिया जाए तो जीवन भर करना पड़ता है. हालांकि, जीवन में कई दफा ऐसे क्षण आते हैं, जब महिलाओं के लिए व्रत को जारी रखना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में वह व्रत का उद्यापन करती हैं.

करवा चौथ के दिन ही उद्यापन

करवा चौथ के व्रत का उद्यापन भी उसी दिन ही होता है. उद्यापन करने के लिए 13 महिलाओं को आमंत्रित करें और फिर उन्हें एक-एक सुपारी देकर भोजन कराएं. हालांकि, भोजन बनाते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि इसमें लहसुन का इस्तेमाल न करें.

Karwa Chauth Vrat
Karwa Chauth Vrat

थाली में रखें हलवा-पूड़ी

उद्यापन के लिए सबसे पहले एक थाली में 4-4 पूड़ी और हलवा 13 जगह पर रखें, उस पर रोली से टीका कर अक्षत छिड़कें. इस थाली को भगवान गणेश को चढ़ाएं. इसके बाद जिन 13 महिलाओं को आमंत्रित किया है, उन्हें पहले प्रसाद में चढ़ा पूड़ी और हलवा खिलाएं. फिर दूसरी थाली में एक सोने की लौंग, लच्छा, बिंदी, काजल, बिछिया, बिंदी, मेहंदी, चूड़ा और कुछ रुपये रखकर सासु मां के सामने रखें.

ऐसे व्यक्ति के साथ लंबे समय तक रिलेशन में रहती हैं महिलाएं Relationship Tips

Karwa Chauth Vrat
Karwa Chauth Vrat

सुहाग का सामान करें भेंट

घर में अगर सास नहीं है तो किसी वृद्ध महिला को भी ये थाली भेंट की जा सकती है. अब आमंत्रित महिलाओं को भोजन के बाद टीका करें और एक थाली में सुहाग का सामान और कुछ रुपये रखकर उन्हें भेंट करें. इसके बाद देवर या जेठ के एक लड़के को साक्षी बनाकर उसे भी भोजन करवाएं और उसे नारियल और रुपये भेंट दें. घर में अगर 13 महिलाएं किसी कारणवश नहीं आ पा रही हैं तो इन 13 थालियों को उनके घर भी भिजवा सकती हैं. इस तरह से उद्यापन पूरा हो जाएगा.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।