Karwa Chauth Mistakes
राशिफल व्रत एवं त्योहार

करवा चौथ व्रत आज, छोटी-सी गलती पड़ सकती है भारी Karwa Chauth Mistakes

Karwa Chauth Mistakes: हिंदू धर्म में साल की सबसे बड़ी चतुर्थी के दिन करना चौथ का व्रत (Karwa Chauth Mistakes) रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth Mistakes) का व्रत रखती है. इस दिन सूर्योदय के साथ ही इस व्रत की शुरुआत होती है और चंद्रोदय के बाद चंद्र दर्शन करके व्रत का पारण किया जाता है.

Karwa Chauth Mistakes

Karwa Chauth Mistakes
Karwa Chauth Mistakes

शास्त्रों में करवा चौथ व्रत को लेकर कई नियम और बातें बताई गई हैं. ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि व्रत का पूरा फल तभी मिलता है, जब महिलाएं नियमों का सही से पालन करती हैं. बता दें कि इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा. इस दिन शुभ मुहूर्त में सरगी खाई जाती है और दिनभर निर्जला रहकर व्रत किया जाता है. मान्यता है कि अगर इस दिन महिलाओं से कोई गलती या भूल हो जाती है तो उसका परिणाम पति को भुगतना पड़ सकता है.

करवा चौथ के दिन भूलकर न करें ये गलती

– शास्त्रों के अनुसार सूर्योदय से पहले उठकर सरगी खाने की परंपरा है. कहा जाता है कि इस दिन महिलाओं का देर तक सोना अशुभ माना जाता है. इस दिन ज्यादा से ज्यादा भगवान का स्मरण करना चाहिए और भजन-कीर्तन करने चाहिए. भगवान शिव और मां पार्वती का ध्यान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

बुधादित्य राजयोग से इन लोगों को मिलेगा अपार पैसा Budhaditya Raj Yog

Karwa Chauth Mistakes
Karwa Chauth Mistakes

– करवा चौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के नाम होता है. ऐसे में महिलाएं इस दिन स्नान आदि के बाद 16 श्रृंगार करती हैं. मान्यता है कि इस दिन अगर सुहाग की कोई वस्तु हाथ से टूट जाए, तो उसे फेंकना नहीं चाहिए बल्कि उसे बहते जल या नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन किसी से उधार मांग कर सिंदूर न लगाएं और न ही किसी को अपना श्रृंगार का सामान किसी को लगाने के लिए दें.

– करवा चौथ का व्रथ सुहागिनों से जुड़ा व्रत है. कहा जाता है कि इस दिन सुहाग की चीजें किसी को दान करने से लाभ होता है. साथ ही इस दिन सफेद रंग की चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

– आज के दिन महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई या फिर किसी धारदार चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अपशगुन माना जाता है.

Karwa Chauth Mistakes
Karwa Chauth Mistakes

– कहते हैं कि इस व्रत का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है जब सच्चे मन से ईश्वर की उपासना की जाती है. इस दिन किसी को अपशब्द नहीं कहने चाहिए. विवादों से दूरी बनाए रखें. खासतौर से इस दिन पति से लड़ाई-झगड़ा न करें. इस दिन पति के साथ प्रेम से रहें. ऐसा करने से दोनों के बीच रिश्तों में मिठास घुलता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे

फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल