Kab Hai Dussehra 2022

कब है दशहरा पर्व? ये है सही तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि Kab Hai Dussehra 2022

Kab Hai Dussehra 2022: शारदीय नवरात्रि समाप्‍त होने में अब 2 दिन ही बाकी हैं. (Kab Hai Dussehra)  3 अक्‍टूबर को अष्‍टमी और 4 अक्‍टूबर को नवमी मनाई जाएगी. इसके बाद हर साल की तरह अश्विन माह के शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाएगा. इस साल दशहरा (Kab Hai Dussehra) 5 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. हालांकि दशमी तिथि 4 अक्‍टूबर की दोपहर से ही शुरू हो जाएगी लेकिन उदयातिथि के अनुसार दशहरा 5 अक्‍टूबर 2022, बुधवार को ही मनाया जाएगा.

इसी दिन भगवान राम ने अहंकारी रावण का वध किया था और माता सीता को मुक्‍त कराया था. इसी के चलते जगह-जगह दशहरे के दिन रावण दहन होता है. साथ ही दशहरा का पर्व अस्‍त्र-शस्‍त्र और वाहनों की पूजा करने का भी दिन होता है.

Kab Hai Dussehra 2022 / Dussehra 2022 Kab Hai

Kab Hai Dussehra 2022
Kab Hai Dussehra 2022

दशहरा 2022 तिथि

इस साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 4 अक्टूबर, मंगलवार की दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी और 5 अक्टूबर, बुधवार की दोपहर 12 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार दशहरा 5 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. इस दौरान 4 अक्टूबर की रात 10 बजकर 51 मिनट से लेकर 5 अक्टूबर को रात 09 बजकर 15 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा, जिसे पूजा के लिए शुभ माना जाता है.

पैसों की तंगी दूर करने के लिए दाल का ये उपाय है बेहद कारगर Urad Dal Ke Upay

Kab Hai Dussehra 2022
Kab Hai Dussehra 2022

दशहरा पूजा के शुभ मुहूर्त और योग

विजय मुहूर्त – 5 अक्टूबर, बुधवार की दोपहर 2 बजकर 13 मिनट से 2 बजकर 54 मिनट तक

अमृत काल- 5 अक्टूबर, बुधवार की सुबह 11 बजकर 33 से लेकर दोपहर 1 बजकर 2 मिनट तक

दुर्मुहूर्त – 5 अक्टूबर, बुधवार की सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर 12 बजकर 38 मिनट तक

Kab Hai Dussehra 2022
Kab Hai Dussehra 2022

दशहरा की पूजन विधि

दशहरा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. फिर साफ कपड़े पहनें. गेहूं या फिर चूने से दशहरा की प्रतिमा बनाएं. फिर गाय के गोबर से नौ कंडे या उपले बनाएं और उन पर जौ और दही लगाएं. फिर गोबर से ही 2 कटोरी बनाएं और इनमें से एक में सिक्‍के और दूसरी में रोली, चावल, फल, फूल, और जौ डाल दें.

इसके बाद गोबर से बनाई प्रतिमा पर केले, मूली, ग्वारफली, गुड़ और चावल चढ़ाएं. धूप-दीप दिखाएं. ब्राह्मणों और निर्धनों को भोजन कराकर दान दें. रात में रावण दहन करें और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।