Jyotish tips 

Jyotish tips : शक्कर से जुड़े इन उपायों को करने से दूर होती है धन की कमी!

Jyotish tips : कई बार कड़ी मेहनत (Jyotish tips) और लगन के बावजूद लोग करियर में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं, (Jyotish tips) जिनकी उन्हें तलाश होती है। इतना ही नहीं उन्हें अक्सर संघर्ष का सामना करना पड़ता है। कहते हैं कि इसके पीछे कई ऐसे दोष हो सकते हैं, जिनके बारे में प्रभावित व्यक्ति को जरा भी पता नहीं होता। वह इस बात को समझ नहीं पाता कि आखिर उसके साथ ये सब क्यों हो रहा है। कहते हैं कि ऐसे दोषों को दूर करने के लिए ज्योतिष उपाय किए जा सकते हैं।

Jyotish tips

Jyotish tips 
Jyotish tips

बाथरूम से जुड़े इन नियमों का भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, वरना होगा नुकसान!

ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में कई ऐसी विशेष उपायों का जिक्र किया गया है, जिन्हें अपनाकर दोषों को दूर किया जा सकता है। कहते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग समस्याओं का अलग-अलग हल बताया गया है। कहते हैं कि शक्कर यानी चीनी से जुड़े उपाय अपनाकर जीवन में सुख एवं समृद्धि लाई जा सकती है। शक्कर से जुड़े ज्योतिष उपाय करियर के अलावा घर में भी खुशी भरा माहौल बना सकते हैं। जानें मिठास से भरपूर चीनी से जुड़े किन-किन उपायों को आप अपना सकते हैं।

Astrology : हर काम में अपनी मर्जी चलाते हैं इन 4 राशियों के लोग

ग्रह दोष करें दूर
मान्यता है कि शक्कर के ज्योतिष उपाय अपनाने से ग्रह दोष दूर किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको सूर्य देव को प्रसन्न करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस उपाय को अपनाने के लिए एक कलश में साफ जल लें और इसमें चीनी के कुछ दाने डालें। अब इस जल को सुबह-सुबह सूर्य देव को अर्पित करें। कहते हैं कि इस उपाय को अपनाने से सूर्य देव जल्दी प्रसन्न होते हैं और ग्रह दोष दूर होते हैं।

nine planets नौ ग्रहों में से कौन-से ग्रह हमेशा चलते हैं टेढ़ी चाल

बिजनेस में लाभ के लिए
अगर किसी को व्यापार में रुकावटों और धन की हानि का सामना करना पड़ रहा है, तो वह इसके लिए शक्कर के उपाय कर सकता है। ऐसे व्यक्ति को नियमित रूप से चीनी के बने हुए पानी का घोल ग्रहण करना चाहिए। एक तांबे का बर्तन लें और इसमें थोड़ी सी चीनी डालकर रातभर के लिए रख दें। सुबह होने पर पूजा-पाठ करने के बाद इस घोल को ग्रहण करें। साथ ही अगर आप किसी शुभ काम से बाहर जा रहे हैं, तो इस दौरान तैयार किए हुए जल को जरूर पिएं। कहते हैं कि इससे सफलता हासिल की जा सकती है।

इस मंदिर को कहते हैं भारत का सबसे अमीर मंदिर, जानें क्यों Amir Mandir

पितृदोष करें दूर
कहते हैं कि अगर घर में पितृदोष हो, तो इस कारण आर्थिक ही नहीं शारीरिक समस्याएं भी आपको घेर सकती हैं। पितृदोष की वजह से परिवार के सदस्यों में अक्सर मनमुटाव बना रहता है। चीनी से जुड़ा उपाय कारगर साबित हो सकता है। इस उपाय को करने के लिए आप आटे की रोटी बनाएं और इसमें चीनी मिलाकर इसे कौवों को खिलाए। कहते हैं कि ऐसा करने वाले व्यक्ति की परेशानियां कम होती है। बता दें कि इस उपाय को कई दिनों तक करना अच्छा माना जाता है।

Jyotish tips 
Jyotish tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।