Job Promotion Upay: Fengshui Vastu for Job Success: नौकरी में प्रमोशन और सफलता पाना हर व्यक्ति का सपना होता है और इसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है. लेकिन कई बार किस्मत का साथ न मिलने के कारण व्यक्ति की ये मेहनत रंग नहीं ला पाती. (Job Promotion Upay) ऐसे में ज्योतिष शास्त्र, फेंगशुई और वास्तु में कई उपायों के बारे में बताया गया है. ये उपाय विधिपूर्वक करने से व्यक्ति अपने जीवन में रंग भर सकता है.
आज हम फेंगशुई वास्तु के कुछ ऐसे ही उपायों को जानेंगे, जो आजमाने पर व्यक्ति को नौकरी में प्रमोशन के साथ-साथ सफलता भी हाथ लगेगी.
Job Promotion Upay
फेंगशुई को चीनी वास्तु शास्त्र कहा जाता है. इसमें कई मूर्तियों और कलाकृतियों को बहुत महत्व दिया गया है. इसी प्रकार फेंगशुई में एक मछली के जोड़े के बारे में बताया गया है. इसे घर की दीवार पर है लगाने से व्यक्ति के जीवन में कई सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. इससे जातक के जीवन में धन का आगमन होता है और वे सौभाग्यशाली बनते हैं. जानें मछली के जोड़े के फायदे और इसे लगाने की सही दिशा.
मछली के जोड़े की मूर्ति के फायदे
घर की सजावट के साथ-साथ अगर शुभता का भी ध्यान रखा जाए, तो ये व्यक्ति के जीवन के लिए शुभ फलदायी होता है. दिवाली पर हर कोई घर को सजाने संवारने में लगा है. ऐसे में घर की दीवार पर मछली का जोड़ा लगाना जहां घर की खूबसूरती बढ़ाएगा. वहीं, घर में सकारात्मकता का भी विकास होगा. इसके लिए फेंगशुई में घर में एक्वेरियम रखने की सलाह दी जाती है.
दिवाली की सुबह उठकर करें ये काम, छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा Diwali 2022 ke Upay
अगर आप घर में एक्वेरियम नहीं रखना चाहते तो पीतल या चांदी की मछली के जोड़े की मूर्ति घर में रख सकते हैं. ऐसी मूर्ति से घर में शांति बनी रहती है और घर में खुशहाली का माहौल रहता है. व्यक्ति की उन्नति के मार्ग खुलते है. कहते हैं कि मछली अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि, सुख, धन और शक्ति का प्रतीक होती हैं.
मछली के जोड़े की तस्वीर के फायदे
अगर आप बिजनेसमैन हैं और व्यापार में तरक्की या फिर नौकरी वाले लोग प्रमोशन चाहते हैं तो घर में मछली के जोड़े की तस्वीर लगा सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें की मछली की तस्वीर जोड़े में ही होने चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को करियर में तरक्की मिलती है. साथ ही, धन प्राप्ति की संभावनाओं में वृद्धि होती है.
इस दिशा में लगाएं मछली का जोड़ा
वास्तु और फेंगशुई के अनुसार किसी भी चीज का सकारात्मक प्रभाव तभी पड़ता है, जब उसे सही दिशा में रखा जाए. ऐसे में मछली की तस्वीर या मूर्ति को भी सही दिशा में रखा जाना जरूरी है. ऐसे में आप घर की उत्तर पूर्व या फिर पूर्व दीवार पर मछली का जोड़ा लगा सकते हैं. वहीं, इस दिशा में ही मछली के जोड़े की मूर्ति भी रखी जा सकती है.
दैनिक और साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल