Horoscope March 2023: फरवरी माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। तीन दिन बाद यह माह समाप्त हो जाएगा। (Horoscope March 2023) फरवरी समाप्त होने के साथ ही शरद ऋतु भी अब विदाई की ओर है। फरवरी माह समाप्त होते ही मार्च माह का प्रारंभ हो जाएगा। यदि ज्योतिष की बात करें तो कुछ राशियों के लिए मार्च का महीना बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। (Horoscope March 2023) आइए जानते हैं कि मार्च माह में किन राशि के जातकों को लाभ मिलने वाला है।
Horoscope March 2023
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 4 बड़े ग्रह मार्च माह राशि परिवर्तन करेंगे। जिसका असर व्यक्ति विशेष पर पड़ेगा। ग्रहों का गोचर काल 12 राशियों पर अपना असर डालेंगे। मार्च माह में शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल अपना राशि परिवर्तन करेंगे। ग्रहों के राजा सूर्य राशि चक्र की अन्तिम राशि मीन मे परिवर्तन करेंगे,जिसे मीन संक्रांति भी कहतें। मंगल, बुध की राशि मिथुन मे प्रवेश करेंंगे। वहीं बुध गुरु की राशि मीन मे प्रवेश करेंगे और शुक्र मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे।
Horoscope March 2023 / वृषभ राशि
ग्रहों का ये राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिये शुभ होगा। जो इन्हें कार्य क्षेत्र में नये अवसर प्रदान करेगा। ये अपनी नयी पहचान बना सकेंगे। इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार से जुड़े हुए लोगों को फायदा होगा। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।
27 फरवरी से इन राशि के लोगों की रातों-रात चमक सकती है किस्मत Budh Grah ka Gochar
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिये ये ग्रह गोचर लाभ और तरक्की की सम्भावनायें लेकर आयेगा। निवेश के नये रास्ते खुलेंगे। देश के बाहर रहकर काम करने वाले लोगों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। उच्च शिक्षा के योग बन रहे हैं। माता लक्ष्मी मेहरबान होगी। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आयेंगे और जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी। आमदनी के नये स्रोत बनेंगें और आय बढ़ेगी।
Holi 2023 : होली पर्व से जुड़ी हैं ये 4 रोचक और रहस्यमयी कथाएं
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिये मीन की संक्रांति विशेष लाभ देगी। कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त होगी तो वहीं साढ़ेसाती प्रभाव भी रहेगा, रुके हुए काम भी बनेगें। बुध भी सूर्य के साथ होंगे तो बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। नौकरी के नये अवसर प्रदान करेंगे। ये योग आर्थिक रूप से भी लाभकारी होगा।
सबसे पहले राशिफल और धर्म की खबरें पढ़ने के लिए Google News पर हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल