hindu nav varsh

हिंदू नववर्ष से शुरू होंगे इन राशियों के अच्‍छे दिन, होगा भाग्योदय! hindu nav varsh 2022

hindu nav varsh 2022 : आगामी 2 अप्रैल 2022 से हिंदू नववर्ष (hindu nav varsh) की शुरुआत होने जा रही है। इसी दिन से (hindu nav varsh) चैत्र नवरात्रि शुरू होती है और गुड़ी पाड़वा मनाया जाता है। आने वाला नया साल विक्रम नवसंवत्सर 2079 कुछ राशियों का भाग्योदय करने जा रहा है। नया साल 4 राशि वालों को पद-पैसा-प्रतिष्‍ठा सब कुछ देगा। इन लोगों पर सूर्य देव और मां लक्ष्‍मी की जमकर कृपा रहेगी। ज्‍योतिष के अनुसार पूरे साल इन लोगों को सूर्य की कृपा से खूब तरक्‍की और सम्‍मान मिलेगा। आइए जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां।

hindu nav varsh 2022

hindu nav varsh
hindu nav varsh

बहुत कारगर हैं सिंदूर के उपाय! पैसों की तंगी होती है दूर Sindoor ke Upay

शनि चमकाएंगे इन राशि वालों की किस्‍मत, देंगे बेशुमार धन saturn transit

मेष (Aries)
हिंदू नववर्ष मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा। इस राशि के जातकों का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। कामों में सफलताएं मिलेंगी। करियर-व्‍यापार में तरक्‍की मिलेगी, धन लाभ होगा। प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। मां लक्ष्‍मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

कन्या (Virgo)
कन्‍या राशि के जातकों को हिंदू नववर्ष में धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। यह यात्रा सुखदायी रहेगी। अब तक जो आर्थिक समस्‍याएं चल रही थीं वे अब दूर हो जाएंगी। आय बढ़ेगी। लेन-देन के लिए अच्‍छा समय है। पारिवारिक जीवन भी अच्‍छा रहेगा। बेहतर होगा परिजनों के साथ ज्‍यादा समय बिताएं।

Fast festival शुरू हुआ चैत्र मास, ये हैं इस महीने के तीज-त्योहार

कब है चैत्र नवरात्रि और रामनवमी? मुहूर्त, कलश स्थापना और पूजा की विधि 

तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ फल देगा। सफलता, मान-सम्‍मान मिलेगा। धन लाभ होगा। आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा। लाइफ पार्टनर के साथ ज्‍यादा वक्‍त बिताएं, इससे रिश्‍ते में प्रेम बढ़ेगा।

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों को यह समय प्रमोशन-इंक्रीमेंट दिलाएगा। कुछ लोगों को नई नौकरी मिल सकती है या ट्रांसफर हो सकता है। फैमिली लाइफ के लिए भी समय अच्‍छा रहेगा।

hindu nav varsh
hindu nav varsh

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।